#4 शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच
समरस्लैम में शार्लेट और बैकी के साथ मिलकर कार्मेला ने अपने करियर का सबसे शानदार मुकाबला दिया। हालांकि, अगले हफ्ते कार्मेला को टाइटल के लिए री-मैच जरूर मिलेगा लेकिन ऐसा लगता है कि WWE उन्हें सिर्फ टाइटल पिक्चर से दूर करने की कोशिश कर रहा है। अब ऐसे में सिर्फ बैकी लिंच बचती हैं जिन्होंने समरस्लैम में शार्लेट पर हमला किया था ताकि इनके बीच हैल इन ए सैल पीपीवी में एक मैच हो सके।
Edited by Staff Editor