#1 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
समरस्लैम में इन दोनों के बीच की दुश्मनी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई जब समोआ जो ने स्टाइल्स की पत्नी और बेटी को कहा कि वह उनके नए पिता बन सकते हैं। इस कारण स्टाइल्स ने जो को स्टील चेयर से मारा और वह डिसक्वॉलिफिकेशन के चलते मैच हार गए। जो ने पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन में एक बार फिर WWE चैंपियन पर हमला किया। अब WWE जल्द ही इन दोनों का मैच हैल इन ए सैल में करवाने का फैसला ले सकता है। लेखक- डैनी हार्ट; अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor