हैल इन ए सैल इस हफ्ते सैन एंटोनियो, टेक्सस में होगा जिसका मेन इवेंट रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। इस मैच में मिक फोली भी गेस्ट रैफरी की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर बनाम सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज और रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी बनाम एलेक्सा ब्लिस का मैच होगा। यह उस रात के कुछ बड़े मुकाबले हैं लेकिन अभी भी कुछ सुपरस्टार्स हैं जो इस शो में अपनी वापसी कर सकते हैं। आइए जानते हैं पांच चौकाने वाले रिटर्न्स जो इस शो में दिख सकते हैं।
#5 स्टेफनी मैकमैहन
रैेसलमेनिया 34 के दैरान स्टेफनी रोंडा राउजी के साथ दुश्मनी में थी और अपनी दुश्मनी को जारी रखने के लिए वह हैल इन ए सैल में अपनी वापसी कर सकती हैं तांकि पूर्व UFC चैंपियन अपनी चैंपियनशिप को एवोल्यूशन से पहले हार जाएं। इससे इन दोनों रैसलर्स के बीच एक अच्छी दुश्मनी शुरू हो सकती है।
#4 नाया जैक्स
एक्सट्रीम रूल्स में एलेक्सा ब्लिस से हारने के बाद से ही नाया WWE टेलीविजन में नजर नहीं आई हैं। कुछ हफ्तों पहले इन्हें WWE परफॉर्मेंस सेंटर में देखा गया था और यह बताया गया कि वह चोट से जूझ रही हैं लेकिन अगर वह TV में अपनी वापसी को खतरनाक दिखाना चाहती है तो हैल इन के सैल एक अच्छी जगह हो सकती है। रोंडा राउजी एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी और नाया पहले भी दोनों रैसलर्स के साथ दुश्मनी कर चुकी हैं। एवोल्यूशन पीपीवी अगले महीने होगा और हैल इन ए सैल में नाया के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन बन सकती है।
#3 कर्ट एंगल
कुछ हफ्ते पहले कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने कर्ट एंगल को छुट्टी में भेज दिया था लेकिन अब रिपोर्ट्स यह इशारा कर रहे हैं कि एंगल अपनी ट्रेनिंग में हैं और जल्द ही अपनी वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एंगल बैरन कॉर्बिन के साथ दुश्मनी कर सकते हैं जिन्होंने जनरल मैनेजर के तौर पर कर्ट की जगह ले ली है।
#2 ब्रे वायट
पिछले कुछ हफ्तों से ब्रे वायट WWE टेलीविजन में नजर नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने वायट फैमिली को जोड़ने के संकेत दिए हैं। वह हैल इन ए सैल में अपनी वापसी कर सकते हैं अगर स्ट्रोमैन रोमन रेंस को हराने में नाकामयाब होते हैं। हैल इन ए सैल के बाद स्मैकडाउन लाइव से ल्यूक हॉर्पर की भी इस टीम में वापसी हो सकती है।
#1 ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में रोमन रेंस के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए थे और तब से वह कंपनी में नजर नहीं आए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस दोनों समरस्लैम में थे जब ब्रॉक अपना टाइटल हारे और दोनों ही रैसलर्स उनकी हार के लिए जिम्मेदार हैं। लैसनर इस समय अपनी अगली UFC फाइट के लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन वह इस तरह के सुपरस्टार हैं जो हैल इन ए सैल में भी नजर आ कर एक संदेश पहुंचा सकते हैं। लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- ईशान शर्मा