#4 नाया जैक्स एक्सट्रीम रूल्स में एलेक्सा ब्लिस से हारने के बाद से ही नाया WWE टेलीविजन में नजर नहीं आई हैं। कुछ हफ्तों पहले इन्हें WWE परफॉर्मेंस सेंटर में देखा गया था और यह बताया गया कि वह चोट से जूझ रही हैं लेकिन अगर वह TV में अपनी वापसी को खतरनाक दिखाना चाहती है तो हैल इन के सैल एक अच्छी जगह हो सकती है। रोंडा राउजी एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी और नाया पहले भी दोनों रैसलर्स के साथ दुश्मनी कर चुकी हैं। एवोल्यूशन पीपीवी अगले महीने होगा और हैल इन ए सैल में नाया के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन बन सकती है।
Edited by Staff Editor