WWE हैल इन ए सैल को होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। रॉ और स्मैकडाउन द्वारा अभी तक शो के लिए सिर्फ 5 मैचों का एलान किया गया है, जिसमें से 2 हैल इन ए सैल मैच है। पहला हैल इन ए सैल मैच रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, दूसरा जैफ हार्डी vs रैंडी ऑर्टन का होगा। बैट रैसलिंग के जरिए हमें हैल इन ए सैल के बैटिंग ऑड्स मिले हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन टक्कर लेते हुए नजर आएंगे। बैटिंग ऑड्स के मुताबिक रोमन रेंस जीत के काफी बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। उनके और स्ट्रोमैन के बीच सट्टाबाजार के भावों में काफी अंतर है। WWE टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच मैच होगा। हर दिन के साथ ही एजे और समोआ जो की दुश्मनी खतरनाक रूप लेती जा रही है। सट्टाबाजार की मानें तो एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को डिफेंड कर लेंगे। जिसका मतलब है कि समोआ जो को चैंपियन बनने के लिए भी लंबा इंतजार करना होगा। हैल इन ए सैल मैच में जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन का आमना सामना होगा। अब तक की इस दुश्मनी में रैंडी ऑर्टन ही भारी पड़ते नजर आए हैं और बैटिंग ऑड्स भी रैंडी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में रोंडा राउज़ी, एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ जीतती हुई नजर आ रही हैं। हैल इन ए सैल के लिए मिक्स्ड टैग टीम मैच का एलान किया है, जिसमें डेनियल ब्रायन, ब्री बैला टीम बनाकर द मिज़ और मरीस का सामना करेंगे। इस टैग टीम मैच में डेनियल और ब्री की जीत की दावेदारी लग रही है। 16 सितंबर 2018 (भारत में 17 सितंबर) को होने वाले हैल इन ए सैल के लिए अभी फिलहाल कई सारे मैचों की घोषणा की जानी बाकी है। मेन शो के लिए अभी कम से कम 7-8 मैचों का एलान होगा।