WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर ने 500 से ज्यादा दिनों तक अपने पास रखा। अब सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, WWE रोमन रेंस को लंबे समय तक चैंपियन बनाने को लेकर विचार कर रही है। इसका साफ और सीधा सा मतलब है कि हैल इन ए सैल में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द बिग डॉग की जीत होने वाली है। पिछले हफ्ते द शील्ड की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन करने के बाद भी चैंपियन नहीं बन पाए थे, हालांकि मैच की बैल नहीं बज पाई थी, इस वजह से WWE MITB स्ट्रोमैन के पास सेफ रहा। हैल इन ए सैल में रोमन रेंस की मदद के लिए शील्ड का आना मुश्किल लग रहा है कि सैल चारों तरफ से बंद रहेगा। इस हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस के सामने रिंग में आकर कहा कि वो हैल इन ए सैल के लिए मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर रहे हैं और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे। अगर स्ट्रोमैन हार गए तो उनका MITB जीतना बेकार जाएगा। ये लगातार दूसरा साल होगा, जब MITB ब्रीफकेस जीतने वाला सुपरस्टार WWE चैंपियन नहीं बन पाया। खबरें सामने आ रही हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के बाद रोमन रेंस के अगला प्रतिद्वंदी ड्रू मैकइंटायर हो सकते हैं। करियर के शुरुआती दिनों में भी ड्रू को विंस मैकमैहन काफी पसंद करते थे। अब उनकी धमाकेदार मेन रोस्टर डैब्यू के बाद ड्रू को पुश मिलने वाला है। अब तक हील का अच्छा किरदार निभा चुके ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस की दुश्मनी काफी अच्छी साबित हो सकती है। विंस मैकमैहन, रोमन रेंस में कंपनी के अगले फेस को देखते हैं। उन्हें लगता है कि रोमन रेंस की पॉपुलैरिटी कंपनी को आगे लेकर जाने में अहम रोल निभाएगी। इस वजह से रोमन रेंस को लगातार पुश मिलता जा रहा था और वो अब ब्रॉक लैसनर को हराकर रॉ के सबसे बड़े चैंपियन भी बन गए हैं।