WWE का अगला पीपीवी इवेंट हैल इन ए सैल होगा। इस इवेंट को होने में अभी 19 दिनों का समय बाकी है, जोकि 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को होगी। अभी तक शो के लिए सिर्फ 4 मैचों का एलान किया गया है, जिसमें 3 टाइटल मैच और 1 मिक्स्ड टैग टीम मैच शामिल है। आने वाले दिनों में रॉ और स्मैकडाउन में बाकी मैचों की घोषणा की जाएगी। हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू की शुरुआत WWE द्वारा साल 2009 से की गई। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल पीपीवी जरूर साल 2009 में आया हो, लेकिन हैल इन ए सैल मैच काफी पुराना है और इसकी शुरूआत साल 1997 में हुई थी, जहां अंडरटेकर को शॉन माइकल्स के हाथों हार का सामना करना पडा था। हैल इन ए सैल पीपीवी की सबसे खास बात इसमें होने वाले हैल इन ए सैल मैच होते हैं, जहां बड़े ही खतरनाक पल देखने को मिलते हैं। पिछले साल का हैल इन ए सैल मैच सभी को ध्यान होगा, जब शेन मैकमैहन ने सैल के ऊपर से अनाउंस टेबल पर पड़े केविन ओवंस पर छलांग लगाई थी लेकिन सैमी जेन की वजह से केविन बच गए थे। रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) #UniversalChampion @WWERomanReigns and #MonsterAmongMen @BraunStrowman will COLLIDE inside #HellInACell in THREE WEEKS at @WWE #HIAC! https://t.co/PvONzkjOe6 pic.twitter.com/63HIZk1kWE — WWE (@WWE) August 28, 2018 एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच) BREAKING: @WWE Champion @AJStylesOrg will once again defend his title against @SamoaJoe at @WWE #HIAC! https://t.co/us4mVJDDlt pic.twitter.com/I7Ca5x5w8n — WWE (@WWE) August 24, 2018 डेनियल ब्रायन, ब्री बैला vs द मिज़, मरीस (मिक्स्ड टैग टीम मैच) MAY THE BEST COUPLE WIN. #HIAC #SDLive @BellaTwins @WWEDanielBryan @mikethemiz @MaryseMizanin pic.twitter.com/bNJDqTND8z — WWE (@WWE) August 22, 2018 रोंडा राउज़ी vs एलेक्सा ब्लिस (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) What will happen when @AlexaBliss_WWE gets her #RAW #WomensTitle rematch against ROWDY @RondaRousey at @WWE #HIAC? https://t.co/K5KfiodxLl pic.twitter.com/Y7Cl2mly17 — WWE (@WWE) August 28, 2018