WWE इस समय अगले पीपीवी हैल इन ए सैल की तैयारी कर रही है, जोकि 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) 2018 को टेक्सस से लाइव आएगा। । इस साल हैल इन ए सैल का 10वां संस्करण होगा और कंपनी ने इसे सफल बनाने के लिए अपनी पूरी जान फूंक रखी है। इस पीपीवी की शुरूआत साल 2009 में हुई थी। इस पीपीवी की सबसे खास बात होती है इसका मेन इवेंट, जिसमें दो सुपरस्टार्स को एक केज के अंदर बंद कर दिया जाता है और फैंस को इस मैच को देखने में काफी मजा भी आता है और यह काफी खतरनाक भी होता है। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल पीपीवी जरूर साल 2009 में आया हो, लेकिन हैल इन ए सैल मैच काफी पुराना है और इसकी शुरूआत साल 1997 में हुई थी, जहां अंडरटेकर को शॉन माइकल्स के हाथों हार का सामना करना पडा था। अब तक फैंस को 38 हैल इन ए सैल मैच देखने को मिले हैं, जिसमें से ज्यादातर मैच किसी न किसी पीपीवी में देखने को मिले। आइए नजर डालते हैं अब तक के हैल इन ए सैल इवेंट्स और उनके मेन इवेंट मैच पर:
हैल इन ए सैल 2009 | न्यू जर्सी | शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच vs कोडी रोड्स और टेड डी बाइस (टोर्नाडो टैग टीम हैल इन ए सैल मैच) |
हैल इन ए सैल 2010 | टेक्सस | केन vs अंडरटेकर (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच) |
हैल इन ए सैल 2011 | न्यू ओरलिंस | जॉन सीना vs सीएम पंक vs ट्रिपल एच (WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट हैल इन ए सैल मैच |
हैल इन ए सैल 2012 | जॉर्जिया | सीएम पंक vs रायबैक (WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच) |
हैल इन ए सैल 2013 | फ्लोरिडा | डेनियल ब्रायन vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच, शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी) |
हैल इऩ ए सैल 2014 | टेक्सस | सैथ रॉलिंस vs डीन एंब्रोज (हैल इन ए सैल मैच) |
हैल इन ए सैल 2015 | कैलिफोर्निया | द अंडरटेकर vs ब्रॉक लैसनर (हैल इन ए सैल मैच) |
हैल इन ए सैल 2016 | बॉस्टन | साशा बैंक्स vs शार्लेट फ्लेयर (रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच) |
हैल इन ए सैल 2017 | मिशीगन | केविन ओवंस vs शेन मैकमैहन (फॉल्स काउंट एनिवेयर हैल इन ए सैल मैच) |