16 सितंबर को हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होगा। WWE इसकी पूरी तरह तैयारी में लगा हुआ है। बिल्डअप लगातार रॉ और स्मैकडाउन में चल रहा है। कई मैचों का एलान भी हो चुका है। इस बार का मैच कार्ड काफी मजेदार होने वाला है। हैल इन ए सैल में वैसे भी हमेशा जबरदस्त मैच होते आए है। लेकिन इस बार कुछ अभी तक ऐसा नहीं लग रहा है। हाई प्रोफाइल मैचों का एलान पहले ही कर दिया गया है। समरस्लैम के बाद हुई रॉ और स्मैकडाउन में ही बड़े सुपरस्टार्स के मैचों का एलान कर दिया गया था। आइए जानते है इन मैचों के बारे में और कौन ये मैच जीत सकता हैं।
#डेनियल ब्रायन, ब्री बैला vs मरीस, मिज
विजेताः डेनियल ब्रायन और ब्री बैला पिनफॉल के जरिए मैच जीतेंगे। अगर मिज और मरीस ये मैच जीतेंगे तो फिर स्टोरीलाइन आगे तक जा सकती है। लेकिन ऐसा होता कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। डेनियल ब्रायन इस बार इस फ्यूड को किस तरीके से आगे ले जाते है ये उनके ऊपर डिफेंड करेगा। एक हार उन्हें नुकसान भी पहुंचा सकती है। एक बात और है कि ब्री बैला और मरीस के आने से ये स्टोरीलाइन मजेदार हो गई है। जब भी कपल्स का मैच होता है तो फिर इसमें फैंस को मजा ही आता है।
#रोंडा राउजी vs एलेक्सा ब्लिस(रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
विजेता- सबमिशन के जरिए रोंडा राउजी की होगी जीत इस मैच में हम ये ही उम्मीद कर सकते है कि रोंडा राउजी की जीत होगी। समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस का क्या हुआ था ये सभी ने देखा। अब एलेक्सा कितनी देर उनके सामने टिक पाती हैं ये देखने वाली बात होगी। इस समय रोस्टर में कोई भी विमेंस मौजूद नहीं है जो रोंडा को चैंपियनशिप मैच में हरा सकें। अभी कई महीनों तक ये टाइटल रोंडा राउजी के पास ही रहेगा।
#एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (wwe चैंपियनशिप मैच)
विजेता- पिनफॉल के जरिए एजे स्टाइल्स की होगी जीत। पिछले कुछ महीनों से ये काफी गहरी फ्यूड में शामिल हो चुके है। एजे स्टाइल्स की फैमिली को भी स्टोरीलाइन में डाल दिया गया है। इस तरह की स्टोरीलाइन हालांकि यहां कम ही काम आती है। लेकिन इन दोनों ने अच्छा काम किया है। अपनी क्षमता से उन्होंने इस बात को दर्शाया है कि स्टोरीलाइन कोई भी हो वो उसे आगे लेकर जाएंगे। एजे स्टाइल्स अब सीएम पंक के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर रहे है। वहीं समोआ जो पहले टाइटल की तलाश में हैं, जो कि होता नहीं दिखाई दे रहा है।
#रोमन रेंस VS ब्रॉन स्ट्रोमैन(यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
विजेताःपिनफॉल के जरिए रोमन रेंस की जीत। स्ट्रोमैन ने अब इस बात को कंफर्म कर दिया है कि हैल इन ए सैल में वो अपना ब्रीफकेस कैश इन करेंगे। इससे ये लगता है कि ये मनी इन द बैंक का सही उपयोग नहीं है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का इस तरह हारना अच्छी बात नहीं है। पहले ही स्ट्रोमैन को चैंपियन बना देना चाहिए था। वो फैंस के काफी फेवरेट है। स्ट्रोमैन को हैल इन ए सैल में झटका लग सकता है। रोमन रेंस कई सालों से इस बैल्ट के लिए लगे थे। और इतनी जल्दी वो इस नहीं खोने देंगे।