#एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (wwe चैंपियनशिप मैच)
विजेता- पिनफॉल के जरिए एजे स्टाइल्स की होगी जीत। पिछले कुछ महीनों से ये काफी गहरी फ्यूड में शामिल हो चुके है। एजे स्टाइल्स की फैमिली को भी स्टोरीलाइन में डाल दिया गया है। इस तरह की स्टोरीलाइन हालांकि यहां कम ही काम आती है। लेकिन इन दोनों ने अच्छा काम किया है। अपनी क्षमता से उन्होंने इस बात को दर्शाया है कि स्टोरीलाइन कोई भी हो वो उसे आगे लेकर जाएंगे। एजे स्टाइल्स अब सीएम पंक के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर रहे है। वहीं समोआ जो पहले टाइटल की तलाश में हैं, जो कि होता नहीं दिखाई दे रहा है।
Edited by Staff Editor