हैल इन ए सैल पीपीवी को शुरु होने में अब बस थोड़ा ही वक्त बचा है। स्मैकडाउन और रॉ द्वारा शो में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। WWE के सुपरस्टार्स की नजरें टाइटल पाने और बचाने पर होगी।
WWE हैल इन ए सैल पीपीवी कब और कहां होगा ?
हैल इन ए सैल 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को लाइव आएगा। इसका आयोजन अमेरिका में सैन एंटोनियो के AT&T सैंटर में होगा। इसमें रॉ और स्मैकडाउन ब्रैंड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। अभी तक शो के लिए सिर्फ 8 मैचों का एलान ही किया गया है। अभी इस मैच कार्ड में कई मैच शामिल किए जाने बाकी हैं।
हैल इन ए सैल पीपीवी कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?
भारत में हैल इन ए सैल पीपीवी का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। ये शो सुबह साढ़े 4 बजे से टीवी पर लाइव आएगा। 17 सितंबर, 2018: सुबह 4:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव 17 सितंबर, 2018: सुबह 4:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव 17 सितंबर, 2018: दोपहर 12 बजे Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में रिपीट टेलीकास्ट 17 सितंबर, 2018: दोपहर 12 बजे Sony Ten 1/Ten 1 HD पर हिंदी में रिपीट टेलीकास्ट
टीवी के अलावा हैल इन ए सैल पीपीवी को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?
हैल इन ए सैल भारत में लाइव दिखाया जाएगा। जो भी लोग किसी भी कारण से टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब करने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। इसके अलावा फैंस JIO TV की ऐप पर जाकर भी शो को सुबह से लाइव देख पाएंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम हैल इन ए सैल की लाइव कमेंट्री अपने फैंस के लिए लेकर आएगी, जहां आप शो से जुड़ी पल-पल की जानकारी और तकनीकी पहलूओं को आसान भाषा में समझ पाएंगे।
हैल इन ए सैल में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट
रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) एजे स्टाइल्स Vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच) रोंडा राउजी Vs एलेक्सा ब्लिस ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) शार्लेट फ्लेयर Vs बैकी लिंच (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच) डेनियल ब्रायन-ब्री बैला Vs द मिज- मरिस (मिक्स्ड टैग टीम मैच) डॉल्फ जिगलर-ड्रू मैकइंटायर Vs सैथ रॉलिंस -डीन एम्ब्रोज (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच) न्यू डे Vs एडन इंग्लिश और रुसेव (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच) जैफ हार्डी Vs रैंडी ऑर्टन (हैल इन ए सैल मैच)