हैल इन ए सैल WWE का सालाना पे-पर-व्यू है और ये इस बार 16 सितंबर (भारत में 17 सितंबर) को होने जा रहा है। WWE में कई सारे ऐसे मैच हुए हैं, जो हैल इन ए सैल में नहीं होने चाहिए थे। नोट: ये खराब हैल इन ए सैल मैचों की सूची नहीं है। ये वो मैच हैं, जिन्हें सैल में नहीं बल्कि नॉर्मल रिंग में आयोजित करवाना चाहिए था।
ट्रिपल एच बनाम क्रिस जैरिको (जजमेंट डे, 19 मई 2002)
साल 2002 में क्रिस जैरिको को ट्रिपल एच के खिलाफ हैल इन ए सैल में डाला गया। वहाँ पर उनका काफी खून बहा और केज के टॉप पर ट्रिपल एच द्वारा पैडीग्री खाकर उन्होंने मैच हारा। ये आठवां हैल इन ए सैल मैच था और पहला जिसका नतीजा रिंग के बाहर निकला। ये एक साधारण सा मैच था और इसे हैल इन ए सैल में नहीं होना चाहिए था।
द अंडरटेकर बनाम सीएम पंक (हैल इन ए सैल - 4 अक्टूबर 2009)
ये पहला सालाना हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू इवेंट था। मैच में भी कुछ खास बात नहीं थी (10 मिनट के मैच में सीएम पंक पिटते रहे) और इसका हैल इन ए सैल पर होने का कोई मतलब नहीं बनता था। इसके अलावा एक ही रात में कई सारे हैल इन ए सैल करवाने के लिए एक पे-पर-व्यू की शुरुआत करवाना भी सही निर्णय नहीं था।
DX - ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स बनाम लैगेसी- कोड़ी रोड्स और टेड डी बियासी जूनियर (हैल इन ए सैल - 4 अक्टूबर 2009)
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच स्ट्रक्चर मैच के पहले ये मैच हुआ था और ये मैच काफी हद तक अच्छा रहा। यहाँ पर समस्या ये थी कि वे इसे बिना किसी गिमिक के भी कर सकते थे। इसे कोई साधारण सा नो DQ मैच या फिर साधारण सा केज मैच बनाया जा सकता था। इस तरह के मैच को केज के अंदर करवाना गलती है। यहाँ पर दो युवा रैसलर दिग्गजों का सामना कर रहे थे। जिन्हें 40 साल का होते हुए 25 का दिखाया गया था।
द अंडरटेकर बनाम शेन मैकमैहन (रैसलमेनिया 32 - 3 अप्रैल 2016)
रैसलमेनिया 32 से पहले शेन मैकमैहन की वापसी शानदार थी। उनकी आने की किसी को कल्पना नहीं थी और वे आकर स्मैकडाउन के कमिश्नर बने। इसके पहले तक वे रॉ पर के रेगुलर किरदार थे और उनके आने के बाद रॉ में नई जान आई। ये मैच केज के अंदर ही नहीं, बल्कि होना ही नहीं चाहिए था। विंस को अंडरटेकर के खिलाफ कोई विरोधी नहीं मिल रहा था तो उन्होंने अपने ही बेटे को टेकर के खिलाफ सैल में भेज दिया। शेन ने मैच के दौरान केज के ऊपर से छलांग लगाई थी। ये शायद से उनका फैसला रहा होगा।
सीएम पंक बनाम रायबैक (हैल इन ए शैल - 28 अक्टूबर 2012)
ये मैच केवल इसलिए हुआ क्योंकि इसके नाम के साथ पे-पर-व्यू का नाम जुड़ा हुआ है। रायबैक मेन इवेंट की ओर कदम बढ़ा रहे थे और ये उनके और सीएम पंक के बीच टीवी पर दिखाया जानेवाला पहला मुकाबला था। हैल इन ए सैल मैच अक्सर खून खराबे से खत्म होता है और ऐसे में इन दोनों की पहली भिड़ंत केज में करवाना सही रास्ता नहीं था। मैच में भी वो बात नहीं थी। रायबैक उस दौरान ख़िताब के पीछे दौड़ते रहे और कार्ड में उनकी गिरावट होती गई। इस साल उन्होंने कंपनी भी छोड़ दी।
सीएम पंक बनाम रायबैक और पॉल हेमन (हैल इन ए शैल - 27 अक्टूबर 2013)
रायबैक और पंक के बीच हुए पहले मुकाबले के ठीक एक साल बाद ये रीमैच हुआ। यहां पर स्तिथि पहले जैसी नहीं थी। पॉल हेमन ने सीएम पंक को क्रॉस करके रायबैक को नया पॉल हेमन गाए बना लिया था। मैच बहुत ही ख़राब था और इसकी सबसे बुरी बात थी, हैल इन ए सैल पर इस मैच का आयोजन करना।