हैल इन ए सैल सिर्फ कुछ दिन दूर है। इस पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस हैल इन ए सैल स्ट्रक्चर के अंदर लड़ने वाले हैं और बैकी लिंच स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए शार्लेट का सामना करेंगी। WWE चीजों को दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। ऐसे में कई चौंकाने वाली चीजें इस पीपीवी में दिखने मिल सकती हैं। आइए जानें हैल इन ए सैल को लेकर 5 बड़ी भविष्यवाणियां।
#5 रैंडी ऑर्टन को हराएंगे जैफ हार्डी
इस हफ्ते के स्मैकडाउन में हमें जैफ हार्डी का एक अलग रूप देखने को मिला और इससे यह संकेत मिले कि हैल इन ए सैल में इनकी जीत हो सकती है। इन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी में डाला गया है और उनकी तरफ से इन्हें अब तक काफी सजा भी मिली है जिसका बदला वह पीपीवी में ले सकते हैं।
#4 रोंडा राउजी को हराएंगी एलेक्सा ब्लिस
यह काफी अजीब लगता है लेकिन इसकी संभावना काफी ज्यादा है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में इस तरह की ही चीजें हो रही हैं। पिछले हफ्ते ब्लिस, मिकी जेम्स के साथ मिलकर रोंडा राउजी और नटालिया के साथ एक टीम मैच लड़ रही थीं। मैच के दौरान राउजी चोटिल हुईं। यह चोट असली नहीं थी लेकिन इससे आने वाले मुकाबलों में काफी फर्क पड़ सकता है।
#3 स्मैकडाउन विमेंस टाइटल जीतेंगी बैकी लिंच
समरस्लैम में इन्होंने अपना हील टर्न किया और उसके बाद से ही वह शार्लेट के साथ दुश्मनी में हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि फैंस की तरफ से नफरत मिलने के बजाए लिंच को अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। काफी समय से बैकी को किसी अच्छी स्टोरीलाइन में नहीं डाला जा रहा था। इस समय इनके मोमेंटम को देखते हुए WWE इन्हें चैंपियनशिप जितवा सकती है।
#2 यूनिवर्सल टाइटल जीतेंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन
काफी समय से स्ट्रोमैन ने टाइटल नहीं जीता है और ऐसा लगता है कि हैल इन ए सैल में वह टाइटल जीतने वाले हैं। इन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता है और इसका इतिहास यही इशारा करता है कि स्ट्रोमैन टाइटल जीतेंगे। अगर WWE ने इन्हें मनी इन द बैंक मैच जिताया है तो हो सकता है कि वह इसे रोमन रेंस के खिलाफ कैश-इन करके टाइटल जीतें।
#1 द अंडरटेकर दिखाएंगे अपनी झलक
द अंडरटेकर ने पिछले हफ्ते के रॉ में अपनी वापसी कर पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। यह कुछ ऐसा था जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी और ऐसा लगता है कि WWE ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर के मुकाबले को और ज्यादा प्रमोट करना चाहती है। ट्रिपल एच पहले ही रॉ में अपनी झलक दिखा चुके हैं और अंडरटेकर इसका जवाब जरूर देंगे। वह हैल इन ए सैल में अपनी वापसी करके बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। लेखक- मासूम अली, अनुवादक- ईशान शर्मा