#3 स्मैकडाउन विमेंस टाइटल जीतेंगी बैकी लिंच
समरस्लैम में इन्होंने अपना हील टर्न किया और उसके बाद से ही वह शार्लेट के साथ दुश्मनी में हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि फैंस की तरफ से नफरत मिलने के बजाए लिंच को अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। काफी समय से बैकी को किसी अच्छी स्टोरीलाइन में नहीं डाला जा रहा था। इस समय इनके मोमेंटम को देखते हुए WWE इन्हें चैंपियनशिप जितवा सकती है।
Edited by Staff Editor