WWE के पीपीवी से पहले सट्टाबाजार भी काफी गर्म रहता है। WWE के आने वाले इवेंट हैल इन ए सैल और सुपर शो डाउन है। स्काईबैट ने इससे पहले सट्टाबाजार के भाव का खुलासा कर दिया है। 16 सितंबर को हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होगा। रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स इसमें हिस्सा लेंगे। अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर शो डाउन का आयोजन होगा। 2002 में ग्लोबल वार्मिंग टूर के बाद पहली बार WWE आस्ट्रेलिया में शो करेगा। स्काई बैट के अनुसार रोमन रेंस इस समय फेवरेट बताए जा रहे है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हैल इन ए सैल में वो अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड कर लेंगे। पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन ने रॉ में मनी इन द बैंक कैश इन की सोची थी लेकिन शील़्ड ने आकर उनका काम खराब कर दिया। इसी प्रकार नई रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी भी अपना टाइटल एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ डिफेंड कर लेंगी। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप में शार्लेट फ्लेयर का भाव 4/9 चल रहा है जबकि उनकी प्रतिद्वंदी बैकी लिंच इस समय 13/8 में है। एजे स्टाइल्स भी समोआ जो को हैल इऩ ए सैल में हराकर अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखेंगे। रिपोर्ट के अनुसार ये कहा गया है कि समरस्लैम में ही समोआ जो को चैंपियन बनना था लेकिन मैच डिस्क्वालिफाई हो गया। हैल इन ए सैल में इस मैच में कुछ अलग हो सकता है। मिज भी सभी के फेवरेट माने जा रहे है। मिज इसके बाद नंबर वन कंटेंडर का मैच भी लड़ेंगे। 16 सितंबर हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होगा। टेक्सस में ये इवेंट होगा। WWE इसकी पूरी तैयारी में जुट गया है। कई बड़े मैचों का एलान पहले ही कर दिया है। अभी कई मैचों का बिल्डअप चल रहा है। स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के मैच पर सभी की नजरें रहेंगी। स्ट्रोमैन ने कैश इन कराने का एलान भी किया है।