इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में द शील्ड ने उन सभी से अपना बदला ले लिया, जिन्होंने मिलकर पिछले हफ्ते इन पर हमला किया था। एंब्रोज और रॉलिन्स ने मिलकर जिगलर और उनके साथी मैकइंटायर पर हमला किया और इसके बाद एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने दोनों को शो में नजर आने से मना कर दिया था। इसके बावजूद दोनों रैसलर्स ने उनकी नहीं सुनी और उल्टा उन्हें ही धमकी दी कि वह अरेस्ट हो जाएंगे। इनकी धमकी के कारण और कॉर्बिन ने फैसला लिया कि दोनों रैसलर्स हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू में मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस का सामना करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों से ही दोनों टीम्स एक दूसरे के साथ दुश्मनी में थी और अब इनका मैच कंफर्म कर दिया गया है। आइए जानते हैं कुछ कारणों के बारे में, क्यों रॉलिन्स और एंब्रोज को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में डाला गया है।
#3 टैग टीम डिवीजन की मौजूदा हालत सुधारने के लिए
रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और 10 साल के निकोलस द्वारा रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही इस डिवीजन की हालत काफी खराब हो चुकी थी। WWE ने मैट हार्डी और ब्रे वायट की टीम का निर्माण करके इस डिवीजन को सुधारने की कोशिश भी की लेकिन इससे भी इस डिवीज़न की हालत अच्छी नहीं हुई। उसके बाद बी टीम ने चैंपियनशिप जीती और उसके कुछ समय बाद जिगलर और मैकइंटायर की टीम ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। यह बात WWE फैंस अच्छे से जानते हैं कि रॉलिन्स और एंब्रोज दोनों ही रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं और हाल ही में जिगलर और मैकइंटायर के मुकाबलों में भी यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी समय एक अच्छा मैच दे सकते हैं। चारों रैसलर्स को एक साथ लड़ाने से एक अच्छा मैच WWE यूनिवर्स को मिल सकता है और इससे टैग टीम डिवीजन की हालत भी बेहतर हो जाएगी।।
#2 एम्ब्रोज अपना हील टर्न करेंगे
अब इस अफवाह को आते हुए साल भर का समय हो चुका है लेकिन अब तक एंब्रोज ने अपना हील टर्न नहीं किया है। हर पे-पर-व्यू में फैंस उम्मीद करते हैं कि एंब्रोज अब अपना हील करेंगे लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा लगती है। हर बार की तरह इस बार भी संभावनाएं हैं कि एंब्रोज टैग टीम मुकाबले के दौरान अपना कर लेंगे। ज्यादातर मुकाबलों में चैंपियनशिप ना जीतने के कारण ही कोई सुपरस्टार अपना ही हील टर्न करता है। मान लेते हैं आने वाले मुकाबले में रॉलिन्स की वजह से डीन एंब्रोज जिगलर या मैकइंटायर को पिन करने में नाकामयाब होते हैं और इससे तंग आकर एंब्रोज, रॉलिन्स के खिलाफ अपना हील टर्न कर सकते हैं। जिस तरह की चीजें इस समय रॉ में हो रही हैं उससे यह आइडिया थोड़ा कमजोर जरूर लगता है लेकिन WWE में जब तक कोई चीज हो नहीं जाती, उसकी संभावना हमेशा रहती है।
#1 WWE उन्हें रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी का हिस्सा बनना चाहती है
इस समय यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और मनी इन द बैंक विजेता ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी चल रही है। हर बार की तरह इस बार भी रेंस को फैंस का सपोर्ट ज्यादा नहीं मिल रहा है लेकिन फिर भी WWE पूरी कोशिश कर रही है कि इनकी दुश्मनी से रोमन रेंस को एक बड़ा फेस दिखाया जाए। भले ही WWE का यह आइडिया काम ना कर रहा हो लेकिन अगर द शील्ड के बाकी 2 मेंबर्स को भी इस दुश्मनी में शामिल कर लिया जाए तो चीजें बदल सकती हैं। फैंस रोमन रेंस से ज्यादा द शील्ड को पसंद करते हैं अगर WWE रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी के बजाय द शील्ड बनाम द डॉग्स ऑफ वॉर की दुश्मनी दिखाएं तब रोमन रेंस को भी फैंस का सपोर्ट भी मिलने लगेगा।