#2 एम्ब्रोज अपना हील टर्न करेंगे
अब इस अफवाह को आते हुए साल भर का समय हो चुका है लेकिन अब तक एंब्रोज ने अपना हील टर्न नहीं किया है। हर पे-पर-व्यू में फैंस उम्मीद करते हैं कि एंब्रोज अब अपना हील करेंगे लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा लगती है। हर बार की तरह इस बार भी संभावनाएं हैं कि एंब्रोज टैग टीम मुकाबले के दौरान अपना कर लेंगे। ज्यादातर मुकाबलों में चैंपियनशिप ना जीतने के कारण ही कोई सुपरस्टार अपना ही हील टर्न करता है। मान लेते हैं आने वाले मुकाबले में रॉलिन्स की वजह से डीन एंब्रोज जिगलर या मैकइंटायर को पिन करने में नाकामयाब होते हैं और इससे तंग आकर एंब्रोज, रॉलिन्स के खिलाफ अपना हील टर्न कर सकते हैं। जिस तरह की चीजें इस समय रॉ में हो रही हैं उससे यह आइडिया थोड़ा कमजोर जरूर लगता है लेकिन WWE में जब तक कोई चीज हो नहीं जाती, उसकी संभावना हमेशा रहती है।