#1 WWE उन्हें रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी का हिस्सा बनना चाहती है
इस समय यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और मनी इन द बैंक विजेता ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी चल रही है। हर बार की तरह इस बार भी रेंस को फैंस का सपोर्ट ज्यादा नहीं मिल रहा है लेकिन फिर भी WWE पूरी कोशिश कर रही है कि इनकी दुश्मनी से रोमन रेंस को एक बड़ा फेस दिखाया जाए। भले ही WWE का यह आइडिया काम ना कर रहा हो लेकिन अगर द शील्ड के बाकी 2 मेंबर्स को भी इस दुश्मनी में शामिल कर लिया जाए तो चीजें बदल सकती हैं। फैंस रोमन रेंस से ज्यादा द शील्ड को पसंद करते हैं अगर WWE रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी के बजाय द शील्ड बनाम द डॉग्स ऑफ वॉर की दुश्मनी दिखाएं तब रोमन रेंस को भी फैंस का सपोर्ट भी मिलने लगेगा।
Edited by Staff Editor