WWE में फिलहाल जो दुश्मनी अपने चरम पर है, वो एजे स्टाइल्स और समोआ जो की दुश्मनी है। आमतौर पर WWE की स्टोरीलाइन में 2 रैसलरों के बीच प्रोमो और रिंग में जंग देखने को मिलती है, लेकिन एजे और समोआ जो की दुश्मनी पर्सनल हो गई। समोआ जो ने एजे स्टाइल्स की फैमिली को लेकर कई तरह की बातें की और खुद को उनका नया डैडी भी बताया। हैल इन ए सैल में एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन मैच का अंत काफी विवादित रहा और समोआ जो गुस्से से आग-बबूला नजर आ रहे थे। दरअसल समोआ जो ने एजे पर कोकिना क्लच में जकड़ लिया, तभी एजे रोल कर गए और रैफरी ने 3 काउंट कर दिया। इस दौरान समोआ जो की कमर मैट से लगी हुई थी। मैट के जिस तरफ से रैफरी ने जाकर 3 काउंट किया, वहां से लग रहा था कि एजे ही जीते हैं। लेकिन कैमरे के जरिए दूसरे एंगल से देखने पर पता लगा कि एजे ने 2 काउंट के बाद ही टैप आउट कर दिया था, जिसके हिसाब से समोआ जो को चैंपियन बनना चाहिए था। रिंग बजते ही समोआ जो खुश हो गए, लेकिन जैसे ही एलान हुआ कि एजे ने अपना टाइटल रिटेन कर लिया है वो गुस्से से लाल हो गए। जो ने रैफरी को बताने की कोशिश की कि एजे ने टैप आउट कर दिया। तब तक काफी देर हो चुकी थी और रैफरी अपना फैसला बदल नहीं सकते थे।
समोआ जो ने बैकस्टेज जाकर रैफरी को फुटेज दिखाई और उनसे सवाल करने लगे। तभी पेज वहां आ गईं और उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में WWE टाइटल के लिए एजे और समोआ जो का मैच होगा। जो ने मैच में स्टीपुलेशन (शर्त) शामिल करने की बात कही, जिससे मैच का नतीजा आ सके क्योंकि समरस्लैम में एजे डिसक्वालीफिकेश से हारने के बाद भी टाइटल रिटेन कर गए थे।