जुलाई के महीने में घोषणा की गई कि समोआ जो समरस्लैम में एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। ये काम समोआ जो ने बखूबी निभाया और ब्रुकलिन में ढेर सारे दर्शक उन्हें WWE चैंपियन बनते देखना चाहते थे।
समरस्लैम पर समोआ जो कि जीत हुई लेकिन उनकी जीत डिसक्वालीफिकेशन से, जिसकी वजह से वो खिताब हासिल नहीं कर पाए। 16 सिंतबर को एक बार फिर दोनों दिग्गज हैल इन ए सैल में लड़ते दिखाई देंगे। दर्शक वहां समोआ जो को चैंपियन बनते देखना पसंद करेंगे और यहां पर ऐसा होने लायक वजहों का जिक्र करेंगे।
#1 हर सैगमेंट में वो एजे स्टाइल्स से आगे दिखे
अबतक एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो का फिउड मुख्य रोस्टर का सबसे अच्छा फिउड रहा है। इस साल एक लम्बे समय बाद ऐसा रोमांचक फिउड हमें देखने मिला है। भले ही मैच की प्लेसमेंट सही नहीं रही हो लेकिन मैच सभी को पसंद आया।
समरस्लैम में एजे स्टाइल्स का उनके परिवार के प्रति प्यार देखने मिला लेकिन उस मैच की कामयाबी का श्रेय समोआ जो को जाता है। समोआ जो ने जिस अंदाज में यहां एजे स्टाइल्स को गुस्सा दिलाया है वो काबिलेतारीफ है। दर्शक जब इस फिउड के बारे में बात कर रहे तो वो यहां एजे स्टाइल्स की जगह समोआ जो का जिक्र कर रहे हैं।
#2 एजे स्टाइल्स लम्बे समय से चैंपियन बने हुए हैं
पिछले साल नवंबर में जिंदर महल को हराकर एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। जिसके बाद उनका सबसे बड़ा मुकाबला ब्रॉक लैसनर से हुआ लेकिन फिर उसके बाद उनकी खिताबी दौर फीका पड़ता दिखाई दिया।
शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ उनकी बुकिंग बेहद ही निराशाजनक रही और रूसेव के खिलाफ भी उनके प्रोग्राम को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। इस वजह से एजे स्टाइल्स और उनका खिताब अपनी चमक खो रहा है और इसमें बदलाव करने की ज़रूरत है। इस बदलाव के लिए नए चैंपियन के रूप में समोआ जो सबसे सही रैसलर हैं।
#3 समोआ जो की वजह से सभी चीजों का महत्त्व बढ़ जाता है
जो और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच काफी रोमांचक रहा और एक बार फिर उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ खिताबी मैच का हिस्सा बनकर फिउड को दिलचस्प बनाया है। इस वजह से WWE चैंपियनशिप की अहमियत बढ़ गयी है। समोआ जो उन रैसलर्स में से हैं जिन्हें खराब स्टोरीलाइन से कोई फर्क नहीं पड़ता। समोआ जो इतने अच्छे रैसलर हैं। भले ही हैल इन ए सैल में जेफ हार्डी बनाम रैंडी ऑर्टन सारी सुर्खियां बटोर लेंगे लेकिन समोआ जो कि मौजूदगी से WWE चैंपियनशिप का भी महत्व बढ़ गया है। समोआ जो के चैंपियन बनने से इसकी अहमियत और ज्यादा बढ़ेगी। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी