WWE Hell in a Cell के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी

WWE के खतरनाक पीपीवी में शामिल हैल इन ए सैल को शुरु होने में चंद घंटों का समय रह गया है। कंपनी ने शो को शानदार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और कई शानदार मैचों का एलान किया है। शो में कुल मिलाकर 8 मैचों होंगे, जिनमें से 1 मैच प्री शो में कराया जाएगा। वहीं टायलर ब्रीज और फानडैंगो की फैशन फाइल्स की वापसी भी होगी, जिसका कोई सैगमेंट देखने को मिल सकता है। हैल इन ए सैल में WWE स्मैकडाउन का सभी चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें नए चैंपियन देखने को मिलें।

भारत में हैल इन ए सैल के लाइव प्रसारण के समय की जानकारी

आपको बता दें कि WWE भारत में सिर्फ 4 बड़े पीपीवी को ही लाइव टेलीकास्ट करती है। बाकी सभी पीपीवी का भारत में लाइव प्रसारण नहीं होता लेकिन फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि आप कहां हैल इन ए सैल का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। फैंस WWE Network की साइट पर जाकर और सब्सक्राइब कर शो को देख सकते हैं। WWE नेटवर्क की सबसे अच्छी बात ये है कि आप हैल इन ए सैल की हिंदी कमेंट्री का मजा ले सकते हैं। अगर आप वहां भी किसी वजह से लाइव नहीं देख पा रहे हैं कि हमारी लाइव कमेंट्री पर पल-पल की अपडेट हासिल कर सकते हैं। हैल इन ए सैल की लाइव कमेंट्री कल यानी 9 अक्टूबर सुबह 5:30 बजे से शुरु हो जाएगी। 9 अक्टूबर- शाम 6 बजे, रिपीट (Sony Ten 1) 9 अक्टूबर- शाम 6 बजे, रिपीट (Sony Ten 1HD) 11 अक्टूबर- रात 9 बजे, रिपीट (Sony Ten 1) 11 अक्टूबर- रात 9 बजे, रिपीट (Sony Ten 1HD)

WWE हैल इन ए सैल 2017 का पूरा मैच कार्ड:

#फॉल्स काउंट एनिवेयर हैल इन ए सेल मैच-

शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवंस #हैल इन ए सेल फॉर द स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल- द उसोज बनाम द न्यू डे #WWE चैंपियनशिप मैच- जिंदर महल बनाम शिंस्के नाकामुरा #स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन मैच- शार्लेट फ्लेयर बनाम नटालिया #WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच- बैरन कॉर्बिन बनाम एजे स्टाइल्स #सिंग्लस मैच रैंडी ऑर्टन बनाम रुसेव बॉबी रूड बनाम डॉल्फ ज़िगलर #किकऑफ प्री-शो शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल बनाम जैक रायडर और मोजो राउली द फैशन फाइल्स की हैल इन ए सैल पीपीवी में वापसी होगी