ये लगातार दूसरा मौका होगा जब सैमी जेन पे पर व्यू का हिस्सा नहीं बनेंगे। "अंडरग्राउंड के अंडरडॉग" NXT इतिहास के एक लोकप्रिय चैंपियन हैं। 2014 में उन्होंने नेविल से खिताब जीतने के लिए काफी संघर्ष किया था और ये प्रमोशन की बेहतरीन स्टोरीलाइन में से एक है। लेकिन WWE के मुख्य रॉस्टर में चाहे स्मैकडाउन हो या फिर रॉ, वो असरदार साबित नहीं हो पाएं हैं। उन्हें उनका किरदार बदलने की सख्त ज़रूरत है। उनका हील टर्न ही उनके लिए सबसे सही विकल्प होगा। यहां पर ऐसे ही 5 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे सैमी जेन हील टर्न कर सकें।
#5 फेस में जेन का सही इस्तेमाल नहीं किया गया
शुरुआत हम पहले सबसे मुख्य वजह से करेंगे। आजकल सैमी जेन किसी बड़े स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं। पहले ये माना जा रहा था की रॉ के भीड़ में वो खो चुके हैं और स्मैकडाउन लाइव उनके लिए सबसे सही जगह होगी। लेकिन ब्लू ब्रैंड से जुड़ने के बाद भी वो फीकी स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। वो बैरन कोर्बिन और माइक कैनेलिस के साथ फिउड कर रहे हैं और उन्हें समरस्लैम पर भी लड़ने का मौका नहीं मिला था। माइक पर उनके बेहतरीन काम को हमेशा कम आंका गया है और रिंग में उनका प्रदर्शन कमाल का है। इतना अच्छा काम करने के बावजूद भी उन्हें पे पर व्यू के मैच कार्ड में जगह नहीं मिली। अगर हील टर्न से उन्हें ज्यादा मौके मिलते हैं तो उनका हील टर्न ही सबसे सही विकल्प होगा।
1 / 5
NEXT