#1 सैमी जेन, केविन ओवन्स से हाथ मिला लेंगे
Ad

क्या मेरे अलावा किसी और को ऐसा लग रहा है की सैमी जेन और केविन ओवन्स वापस एकसाथ किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ये दोनों पुराने साथी NXT के दिनों में 2014 के अंत से लेकर 2015 के शुरू तक और फिर WWE में जेन के चोट से वापसी के बाद 2016 में लड़ते रहे थे। केविन ओवन्स हील हैं और सैमी जेन फेस है लेकिन इनके बीच दोबारा फिउड कराने का कोई मतलब नहीं बनता। इसलिए हो सकता है की दोनों इक्क्ठा होकर साथ में काम करें। इसकी शुरुआत हैल इन ए सेल के मुख्य इवेंट से हो सकती है। जेन की मदद से केविन ओवन्स, शेन मैकमैहन को हारने में कामयाब हो जाएंगे। इसके बाद दोनों पुराने जिगरी दोस्त मिलकर कमिश्नर पर हमला बोल देंगे और इक्क्ठा हो जाएंगे। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor