इस समय WWE फैंस इसलिए सबसे ज्यादा उत्साहित होंगे क्योंकि इस रविवार उन्हें WWE के स्मैकडाउन ब्रांड के पीपीवी हैल इन ए सैल देखने को मिलेगा। हैल इन ए सैल पर मैच कार्ड की घोषणा हो चुकी है, जिसमें शेन मैकमैहन और केविन ओवंस हैल इन एक सेल मैच में नज़र आएंगे। आपको बता दें कि हैल इन ए सैल पीपीवी का यह 37 वां संस्करण है। हैल इन ए सेल के पास आने के बाद यह समय है कि हम इस पीपीवी के कई पहलुओं पर नज़र डाले। इसी कड़ी में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार लेकर आए है जो इस हैल इन सेल मैच में सबसे ज्यादा बार नज़र आए।
शॉन माइकल्स, जॉन सीना और मिक फोली - 4 बार
1 / 5
NEXT