रैंडी ऑर्टन- 6 बार
Ad
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन 6 बार हैल इन सेल मैच का हिस्सा रहे हैं, हालांकि हैल इन ए सेल 2017 पर वह मैच में हिस्सा नहीं है। रैंडी ऑर्टन ने हैल इन ए सैल के सभी मैचों में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। रैंडी ऑर्टन ने तीन बार हैल इन ए सेल मैच में जीत हासिक की तो वहीं तीन बार उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा, आने वाले समय में वह अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर बना सकते हैं।
Edited by Staff Editor