5 WWE सुपरस्टार्स जो हैल इन ए सैल मैच सबसे ज्यादा बार जीते हैं

988f3-1506946732-800

फैंस को इस समय हैल इन ए सैल पीपीवी का काफी इंतजार है, जोकि टेक्सस से लाइव आएगा। इस पीपीवी में सबसे ज्यादा नजरें रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैल इन ए सैल मैच पर होगी। यह हैल इन ए सैल मैच WWE इतिहास का 39वां सैल मैच होगा। इसके साथ ही फैंस इस बात को जानने में इच्छुक होंगे कि अबतक कौन सा सुपरस्टार सबसे ज्यादा हैल इन ए सैल मैच जीता है? तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर:


#कर्ट एंगल, मार्क हेनरी, सैथ रॉलिंस, केन, द उसोज, अल्बर्टो डैल रियो, केन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन- 1 मैच जीते हैं

यह सभी सुपरस्टार्स अपनी जिंदगी में इस मैच को एक बार ही जीते हैं। हालांकि एक मैच जीतना भी काफी बड़ी उपलब्धी है, क्योंकि 22 बड़े सुपरस्टार्स ऐसे भी है, जो आजतक इस मैच को नहीं जीते हैं। इन सभी सुपरस्टार्स में से केन ने सबसे ज्यादा 3 बार हैल इन ए सैल मैच में हिस्सा लिया, तो सैथ रॉलिंस, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और डैल रियो दो बार लड़ चुके हैं, तो मार्क हेनरी और कर्ट एंगल का शत प्रतिशत रिकॉर्ड है। द उसोज ने भी पिछले साल द न्यू डे को हैल इन ए सैल मैच में मात दी थी।

# बतिस्ता, जॉन सीना, रोमन रेंस, केविन ओवंस, ब्रॉक लैसनर और सीएम पंंक- दो बार इस मैच को जीते हैं

21e7e-1506964509-800

बतिस्ता, ब्रॉक लैसनर, केविन ओवंस और रोमन रेंस का हैल इन ए सैल के अंदर 100 प्रतिशत जीतने का रिकॉर्ड है, तो सीना और पंक ने 4 और 5 मैच लड़ते हुए दो मैच जीते हैं। फैंस को एक चीज़ बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने हैल इन ए सैल के अंदर दोनों मैच अंडरटेकर को हराकर जीते हैं, तो बतिस्ता ने अपने दो मैच अंडरटेकर और ट्रिपल एच को हराकर अपने नाम किए हैं। इसके अलावा जॉन सीना के नाम सबसे तेज हैल इन ए सैल मैच को जीतने का रिकॉर्ड है।

#शॉन माइकल्स और रैंडी ऑर्टन- 3 बार इस मैच को जीते हैं

d0f58-1506976954-800

शॉन माइकल्स और रैंडी ऑर्टन तीन बार हैल इन ए सैल मैच को जीते हैं। शॉन माइकल्स अबतक सिर्फ एक बार ही इस मैच को हारे हैं और शॉन माइकल्स ने WWE इतिहास के सबसे पहले हैल इन ए सैल मैच को जीतते हुए अंडरटेकर को हराया था। इसके अलावा उनकी दो जीत ट्रिपल एच के साथ टैग टीम के तौर पर मिली थी। उनका सबसे यादगार मैच विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन के खिलाफ था, जिसे हारने के बाद विंस को अपना फेस ऐसी जगह पर रखना पड़ा, जिसका की जिक्र भी नहीं किया जा सकता। रैंडी ऑर्टन की कोशिश इस साल जैफ हार्डी को हराते हुए चौथी बार हैल इन ए सैल मैच को जीते की होगी।

#ट्रिपल एच - 6 बार इस मैच को जीते हैं

cff1a-1506978087-800 ट्रिपल एच

अपने करियर में 9 बार हैल इन ए सैल मैच का हिस्सा बने हैं, जिसमें से वो 6 बार इस मैच को जीतने में कामयाब हुए हैं। हालांकि उनके करियर का सबसे यादगार हैल इन ए सैल मैच अंडरटेकर के खिलाफ था, जिसमें स्पेशल गेस्ट रेफऱी शॉन माइकल्स थे। हंटर की 4 सिंगल्स विक्ट्री शॉन माइकल्स, कैक्ट जैक, क्रिस जैरिको और केविन नैश के खिलाफ मिली, तो बाकी दो जीत उन्हें शॉन माइकल्स के साथ टीम के तौर पर लैगेसी और विंस मैकमैहन-शेन मैकमैहन की जोड़ी के खिलाफ मिली।

# अंडरटेकर - 8 बार इस मैच को जीते हैं

fcc65-1506978933-800

अंडरटेकर के अलावा शायद ही कोई दूसरा सुपरस्टार इस लिस्ट को टॉप कर सकता था। 14 हैल इन ए सैल मैचों में से 8 मैच जीते हैं। उन्हें यह जीत मैंकाइंड, ट्रिपल एच, शेन मैकमैहन, बिगबॉस मैन, रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक और ऐज के खिलाफ मैच जीते हैं। इसके अलावा एक अन्य मैच उन्होंने स्टीव ऑस्टिन के साथ टीम बनाकर केन और मैंकाइंड की टीम को हराया था। हालांकि डैडमैन को शॉन माइकल्स, बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications