#शॉन माइकल्स और रैंडी ऑर्टन- 3 बार इस मैच को जीते हैं
शॉन माइकल्स और रैंडी ऑर्टन तीन बार हैल इन ए सैल मैच को जीते हैं। शॉन माइकल्स अबतक सिर्फ एक बार ही इस मैच को हारे हैं और शॉन माइकल्स ने WWE इतिहास के सबसे पहले हैल इन ए सैल मैच को जीतते हुए अंडरटेकर को हराया था। इसके अलावा उनकी दो जीत ट्रिपल एच के साथ टैग टीम के तौर पर मिली थी। उनका सबसे यादगार मैच विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन के खिलाफ था, जिसे हारने के बाद विंस को अपना फेस ऐसी जगह पर रखना पड़ा, जिसका की जिक्र भी नहीं किया जा सकता। रैंडी ऑर्टन की कोशिश इस साल जैफ हार्डी को हराते हुए चौथी बार हैल इन ए सैल मैच को जीते की होगी।
Edited by Staff Editor