नटालिया को एक योग्य चैंपियन के रुप में बनाना
Ad
रॉ विमेंस डिवीजन स्मैकडाउन के विमेंस डिवीजन से काफी आगे है, हालांकि ऐसा नहीं है कि स्मैकडाउन की विमेंस डिवीजन ने कुछ किया नहीं है, लेकिन वह रॉ के बराबर नहीं पहुंच पाए हैं। हैल इन ए सेल पर नटालिया और शार्लेट फ्लेयर के बीच WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा, ऐसे में WWE को चाहिए कि वह नटालिया को एक योग्य चैंपियन के रुप में दिखाए, क्योंकि नटालिया इसकी हकदार हैं। लेखक: पीयूष सचदेवा, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor