#4) बैरन कॉर्बिन डिसक्वालिफाई होंगे
Ad
बैरन कॉर्बिन के पिछले कुछ हफ्तों के मैचेस देखते हुए अगर उनकी हार हुई तो इसमें उनकी बेइज्जती है। समरस्लैम 2017 के पहले के स्मैकडाउन लाइव शो पर अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस गंवाने के बाद, कॉर्बिन वापस अपनी लय हासिल करना चाहते हैं। WWE इस परिस्थिति की मदद लेकर कॉर्बिन को और ज्यादा मतलबी और अड़ियल दिखाने का काम कर सकती है। ज़रा सोचिए कॉर्बिन के एंड ऑफ डेज पर एजे स्टाइल्स किक आउट कर देंगे और इसपर ग़ुस्सा होकर कॉर्बिन, स्टाइल्स पर हमला शुरू कर दें और डिसक्वालिफाई हो जाएं।
Edited by Staff Editor