WWE स्मैकडाउन का एक्सक्सिव पीपीवी हैल इन ए सेल मैच हो गया है। फैंस ने इस इवेंट को काफी पंसद किया। काफी शानदार मैचों के साथ इस शो में कुल 4 चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। कुछ सुपरस्टार्स अपने खिताब को बचा पाए जबकि कुछ चैंपियंस अपने टाइटल को डिफेंड करने में नाकाम रहे। चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर- जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा को हराया और WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया। चैंपियनशिप मैच में जिंदर महल ने अपने खिताब को बचा तो लिया लेकिन शिंस्के नाकामुरा ने उनकी जमकर पिटाई की । मुकाबले के आगाज से ही शिंस्के नाकामुरा ने महल पर पकड़ बना ली थी लेकिन सिंह ब्रदर्स ने कुछ वक्त तक चैंपियन का साथ निभाया। दो बार शिंस्के ने अपने मूव किनसाशा का प्रयास किया लेकिन जिंदर बचते चले गए और मौका देखते हुए महल ने खल्लास मूव मार कर मैच को जीत लिया। जिंदर ने एक और पीपीवी में अपने चैंपियनशिप खिताब को डिफेंड किया जबकि नाकामुरा पर ये उनकी दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले जिंदर समरस्लैम में जीते थे। The #ModernDayMaharaja @JinderMahal will see another day as YOUR #WWEChampion! #AndStill #HIAC pic.twitter.com/mnPbT3Jod2 — WWE (@WWE) October 9, 2017