द न्यू डे Vs द उसोज, टैग टीम चैंपियनशिप मैच
हैल इन ए सेल में जिस तरह के टैग मैच की उम्मीद थी वैसा ही देखने को मिला है। द उसोज ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए द न्यू डे को हार का स्वाद चखाया। दरअसल, ये मैच केज के अंदर हुआ था, जिसमें चेयर, केंडो स्टिक सब कुछ इस्तेमाल कर सकते थे।
द उसोज ने कई बार बिग ई को कवर करने की कोशिश की लेकिन वो किक आउट करते रहे। अंत में उसोज ने जेवियर के ऊपर कुर्सी रखकर अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया और चैंपियन बन गए। इस जीत के साथ एक बार फिर से द उसोज ब्लू ब्रांड के चैंपियन बन गए।
Ad
Edited by Staff Editor