शार्लेट ने मैच जीता लेकिन खिताब नहीं
Ad
जैसा की उम्मीद थी कि शार्लेट पहली बार ब्लू ब्रांड का खिताब जीत जाएंगी वैसा नहीं हुआ। चैंपियन नटालिया ने जबरदस्त स्किल्स दिखाते हुए क्वीव की हालत खराब कर दी। नटालिया ने गेम प्लान बनाते हुए शार्लेट के पैर पर लगातार वार किया। इनता नहीं नटालिया ने स्टील स्टेप पर शार्लेट को मारा। खिताब को जीतने के लिए शार्लेट एक पैर से भी लड़ती रहीं और टॉप रोप से भी कुद गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अपनी हार को नजदीक देखते हुए नटालिया ने शार्लेट पर चेयर से वार कर दिया और रेफरी ने मैच को रद्द कर दिया। इस तरह शार्लेट ने मैच को जीत लिया लेकिन ब्लू ब्रांड की चैंपियनशिप को जीतना उनका सपना ही रहे गया।
Edited by Staff Editor