बैरन कॉर्बिन ने हैल इन ए सैल पीपीवी में एजे स्टाइल्स और टाय डिलिंजर को मात देकर मेन रोस्टर में अपनी पहली बड़ी चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए वो नए यूएस चैंपियन बने। मैच के बाद कॉर्बिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खुशी मनाते हुए फैंस के ऊपर भी जमकर निशाना साधा।
कॉर्बिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं इस समय नया यूएस चैंपियन हूं और अब ट्विटर पर सब रो सकते हैं।"
इसके अलावा टॉकिंग स्मैक में भी कॉर्बिन ने जॉन सीना के ऊपर निशाना साधा और कहा कि वो एक दिन जॉन सीना से अपना बदला लेकर रहेंगे। उनकी वजह से मैं मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैशइन कर पाया और उसी वजह से फैंस मेरा मजाक बनाते हैं।To all you twitter cry babies out there. Hahahaha #EOD#hiacpic.twitter.com/h9T4YGI1eh
— Baron Corbin (@BaronCorbinWWE) October 9, 2017
हैल इन ए सैल पीपीवी में पहले यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच देखने को मिलने वाला था, लेकिन अंतिम समय में मैच को टाय डिलिंजर को जोड़कर इस मैच को ट्रिपल थ्रेट बना दिया था। शुरुआत से लगा रहा था कि स्टाइल्स ही अपने चैंपियनशिप टाइटल को डिफेंड करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच काफी अच्छा रहा और स्किल्स के साथ जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला लेकिन बैरन कॉर्बिन ने चालाकी दिखाते हुए मैच को अपने नाम किया और पहली बार यूएस चैंपियनशिप को जीता। निश्चित ही फैंस इस मैच में एजे स्टाइल्स को जीतते हुए देखना चाहते थे, लेकिन इस समय कॉर्बिन को अपने आप को जीवित रखने के लिए एक टाइटल की जरूरत थी, जोकि उन्हें आखिरकार मिल ही गया है। कॉर्बिन जिनके लिए पिछला कुछ समय खास नहीं रहा और वो मनी इन द बैंक को भी कैशइन करने में नाकामयाब हुए, इसके अलावा बैकस्टेज उनके खिलाफ काफी हीट थी। उसको देखते हुए उनका चैंपियन बनना काफी चौंकाने वाला फैसला था। अब जब कॉर्बिन चैंपियन बन गए हैं, तो अब उम्मीद है कि वो इस हालात का पूरा फायदा उठाएंगे और एक बार फिर वो पुराना मुकाम हासिल कर पाएंगे।NEW #USChampion @BaronCorbinWWE has a message for ALL the doubters online AND in the locker room! #AndNew #TalkingSmack @WWENetwork pic.twitter.com/tlA6lagHD1
— WWE (@WWE) October 9, 2017