'ग्लोरियस' बॉबी रूड का हाल ही में गेम्सस्पॉट ने इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने असुका के वर्चस्व और समरस्लैम के बाद स्मैकडाउन लाइव में उनके कदम समेत कई विषयों के बारे में बात की थी। जब उनसे पूछा गया कि वह मेन रोस्टर में किससे सामना करना चाहता हैं तो रूड जरा भी नहीं हिचके और बेबाकी के साथ इस बात का जवाब दिया। बॉबी रूड ने मेन रोस्टर में सामना करने के लिए एक नहीं बल्कि कई विरोधियों के नाम लिए, जिनके साथ अच्छा मैच हो सकते हैं। TNA में एक 'गौरवशाली' करियर के बाद, रूड ने NXT में शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही अपने साथी स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा को हराकर NXT चैंपियनशिप के ख़िताब पर कब्जा कर लिया। उन्हें समरस्लैम 2017 के बाद मेन रोस्टर तक लाया गया है, अब रूड हैल इन ए सैल में डॉल्फ़ ज़िग्लर का सामना करना होगा। हालांकि। ज़िगलर ही एकमात्र विरोधी नहीं हैं, जिसका रूड मेन रोस्टर में सामना करना चाहते हैं। बॉबी रूड ने बताया, " सैथ रॉलिन्स, जोकि 2018 के कवर पर हैं; रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज के साथ मैच लड़ना चाहता हूं। वहीं स्मैकडाउन की बात करते करें तो केविन ओवेन्स, सैमी ज़ेन, रैंडी ऑर्टन और रुसेव समेत कई स्टार्स काफी अच्छे हैं। "ये लिस्ट इतनी बड़ी है कि खत्म नहीं हो सकती। मैंने WWE में अभी अपना करियर शुरु किया है और मेरे लिए बहुत सारी चीजें इंतजार कर रही हैं। रूड ने इंटरव्यू के दौरान असुका की तुलना गोल्डबर्ग के साथ की और कहा कि उनके डैब्यू के साथ यह समय ब्रांड रॉ के लिए रोमांचक होगा। हैल इन ए सैल में बॉबी रूड का सामना डॉल्फ जिगलर के साथ होगा।