WWE हैल इन सेल के लिए सट्टा बाजार के नए भाव सामने आ गए है। बताया जा रहा है कि इस पीपीवी में एक टाइटल बदल सकता है और शायद किसी बड़े सुपरस्टार का डेब्यू हो सकता है।
हैल इन ए सेल में दो बड़े मैच होने वाले एक में
WWE चैंपियन
जिंदर महल अपने टाइटल को बचाने के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ लड़ेंगे, दूसरा शेन मैकमैहन अपना बदला केज के अंदर केविन ओवंस के खिलाफ लेंगे। जबकि न्यू डे टैग टीम चैंपियनशिप को द उसोज के खिलाफ डिफेंड करने वाले है, वहीं नटालिया भी शार्लेट के खिलाफ अपने खिताब को बचाते हुए नजर आएंगी।
बेटिंग्स ऑड को देखते हुए कोई हैरानी नहीं हो रही है। फिलहाल बताया जा रहा है कि जिंदर महल और नटालिया अपने टाइटल को कायम रखने वाले है। साथ ही केविन ओवंस की जीत भी शेन मैकमैहन पर लगभग पक्की है।
फॉल काउंट एनिवेयर: हैल इन ए सेल मैच
शेन मैकमैहन (+225) vs केविन ओवंस ( -350)
WWE चैंपियनशिप
शिंस्के नाकामुरा (+150) vs जिंदर महल (-200)
WWE यूएस चैंपियनशिप
बैरन कॉर्बिन (+150) vs एजे स्टाइल्स (-225)
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप
नटालिया (-150) vs शार्लेट (+110)
हैल इन ए सेल टैग टीम चैंपियनशिप
द उसोज (+110) vs द न्यू डे (-137)
सिंगल्स मैच
रुसेव (+110) vs रैंडी ऑर्टन (-150)
डॉल्फ जिगलर (+175) vs. बॉबी रुड (-250)
किक ऑफ शो
द हाइप बोज (+500) vs. चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन (-1200)
खैर, अब देखना होगा कि हैल इन ए सेल में किस तरह के नतीजे देखने को मिलते है। स्मैकडाउन के इस एक्सक्लूसिव पीपीवी का अब काउंटडाउन शुरु हो गया है।
Published 07 Oct 2017, 14:13 IST