जैक राइडर और मोजो राउली का हाल में स्मैकडाउन लाइव टैग टीम डिवीजन में लक अच्छा नहीं रहा है क्योंकि उन्हें लगातार कई फ्रस्टेटिंग हार का सामना करना पड़ा है। ये जोड़ी एक दूसरे से प्रत्यक्ष रूप में फ्रस्टेट होते देखे गए हैं जिससे कि इनकी जोड़ी टूटने की अफवाहें उड़ने लगी हैं। केजसाइड सीट्स को ये लगता है कि यह जोड़ी हैल इन ए सेल में अपने रास्ते अलग कर लेगी। जैक राइडर और मोजो राउली सबसे पहले टैग टीम पार्टनर तब बने थे जब राइडर को 2015 में NXT में लाया गया था जहां दोनों नें टीम बनाई और उनको हाइप ब्रोज नाम दिया गया। वो NXT तब तक साथ रहे जब तक कि राउली को 2016 में WWE ड्रॉफ्ट में नहीं बुला लिया गया था। उसके बाद से ये दोनों स्मैकडाउन लाइव पर ही हैं लेकिन राइडर की एक चोट नें किसी भी प्लान को अभी पुश कर दिया और जब वो लौटे तो उन्होनें टैग टीम टाइटल जीतने के अपनी सभी मौकों को गंवा दिया। हाइप ब्रोज के पास स्मैकडाउन लाइव पे-पर-विव हैल इन ए सेल के प्री-शो पर इन सब चीजों को पीछे छोड़ने का मौका था जब वो चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन के अभी नए बने टैग टीम से भिड़ने वाले थे। यह मैच इस कारण से बना था क्योंकि हाइप ब्रोज नें बेंजामिन और गेबल के इंटरव्यू में खलल डाली थी। हमको हेल इन ए सेल तक वेट करना होगा क्योंकि तभी पता चलेगा कि क्या वास्तव में हाइप ब्रोज एक दूसरे से अलग होते हैं या फिर WWE नें कोई अप्रत्यासित प्लान बना रखा है। यदि वो अपनी टैग टीम तोड़ते हैं तो हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मोजो राउली इस समय आंद्रे द जॉयंट बैटल रॉयल विनर हैं और साथ ही वो उन कम लोगों में से एक हैं जिन्होनें स्मैकडाउन लाइव पर करेंट चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ क्लीयर विन हासिल की है। लेखक-डेनियल वूड,अनुवादक-नीरज पाण्डेय