WWE Hell in a Cell में जीत के बाद जिंदर महल ने दिया अपने आलोचकों को करारा जवाब

Ankit

WWE स्मैकडाउन के चैंपियन और मॉर्डन डे महाराजा ने हैल इन ए सेल पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपने खिताब को डिफेंड कर लिया है। जिंदर महल ने जब से ब्लू ब्रांड की चैंपियनशिप को जीता है उसके बाद से कोई भी उन्हें हरा नहीं पाया है। पहले इस पिक्चर की टाइटल में रैंडी ऑर्टन थे लेकिन समरस्लैम से शिंस्के नाकामुरा को बड़ा पुश देते हुए टाइटल की तस्वीर में डाल दिया है। हालांकि जिंदर ने हैल इन ए सेल में जीत के बाद अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।

youtube-cover

"मैंने एक बार फिर से अपने खिताब को बचा लिया है। लोग मुझे कहते थे कि मैं नंबर वन कंटेंडर नहीं बन सकता हूं लेकिन पहले मैं बना और फिर चैंपियनशिप को भी जीत लिया। अब शिंस्के नाकामुरा इस टाइटल की पिक्चर से बाहर है। मैंने सबको साबित किया है कि मैं मॉर्डन डे महाराजा हूं। " हैल इन ए सेल में शिंस्के नाकामुरा और जिंदर महल का शानदार मैच हुआ। हमेशा की तरह सिंह ब्रदर्स ने दखल दिया लेकिन रेफरी ने उन्हें रिंग साइड से बैकस्टेज पर भेज दिया। शिंस्के ने अपनी नी से जिंदर महल पर वार भी किया लेकिन जिंदर ने हार नहीं मानी। जैसे ही मुकाबले में जिंदर को मौका मिला उन्होंने खल्लास मारकर मैच को जीत लिया। जिंदर महल को पहले ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया और उन्होंने चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का टिकट हासिल किया। सबसे पहले बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को जिंदर ने हराया और चैंपियनशिप पर कब्जा किया। उसके बाद उन्होंने मनी इन द बैंक में अपने खिताब को बचाया, फिर बैटलग्राउंड में खुद को साबित किया, जबकि समरस्लैम में शिंस्के नाकामुरा को पहली बार मात दी तो अब हैल इन सेल में फिर से नाकामुरा को हार का स्वाद चखाया। खैर, जिंदर अभी ब्लू ब्रांड के चैंपियन है और आने वाले वक्त में भी वो चैंपियनम बने रहे सकते हैं। देखना काफी दिलचस्प होगा कि जिंदर महल के खिलाफ कंपनी किस बड़े सुपरस्टार को रिंग में चैलेंजर के तौर पर उतारती है।