अभी हम एक बेहतरीन हैल इन ए सैल देख कर आ रहे हैं और इस शो ने हम सबका दिल जीत लिया। ये एक फर्स्ट क्लास पीपीवी था और इसमें दो बेहतरीन केज मैचे भी देखने को मिले। मैच की शुरुआत द उसोज़ और द न्यू डे ने सैल के अंदर से की तो वहीं शो के अंत मे दर्शकों को केविन ओवन्स और शेन मैकमैहन के बीच कमाल का मैच देखने मिला। इसके बाद आने वाले स्मैकडाउन लाइव शो को लेकर सभी उत्साहित हो गए हैं लेकिन उसके पहले हम आज हुए पे पर व्यू के बेहतरीन मैचे पर एक नज़र डालते हैं। ये रहे हैल इन ए सैल 2017 के सबसे बड़े विनर्स और लूज़र्स
लूज़र #4: शार्लेट फ्लेयर
1 / 8
NEXT