#4 रुसेव की जीत में एडेन इंग्लिश मदद करेंगे
फैंस का मानना है की एडेन इंग्लिश ज्यादा समय तक कंपनी में नहीं रहेंगे खासकर के तब जब साइमन गोच भी जा चुके हैं। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में WWE ने उन्हें पुश दिया है। अपने सिंगिंग गिमिक से उन्होंने स्मैकडाउन के मिडकार्ड में अपनी जगह पक्की कर ली है। तो क्या वो रैंडी ऑर्टन और रुसेव के बीच होने वाले मैच में दखल डाल सकते हैं? हालंकि ज्यादतर समय ऑर्टन ही इंग्लिश पर हावी साबित हुए हैं, लेकिन एक सिंगल क्लैश पर सभी को हैरान करते हुए इंग्लिश ने ऑर्टन पर जमकर हमला किया। एडेन इंग्लिश और रुसेव के बीच लेन-देन बाकी हो और इसलिए हैल इन ए सैल 2017 पर "द वाइपर" के खिलाफ मैच में इंग्लिश, रुसेव की ओर खड़े दिखाई दे। इसके बाद स्मैकडाउन लाइव पर दोनों रैसलर्स की भिड़ंत हो सकती है, लेकिन इससे ऑर्टन का स्तर गिरेगा। लेकिन वो ऐसा कर सकते हैं?