#3 ल्यूक हार्पर की मदद से रुसेव की जीत
अफवाहें हैं की स्मैकडाउन लाइव ब्रैंड पर ल्यूक हार्पर को दोबारा नए ढंग और नए रूप में लेकर आया जाएगा। अपने इस नए अवतार में वो रैंडी ऑर्टन पर हमला करते हुए स्मैकडाउन में वापस एंट्री करेंगे। एलिमिनेशन चैम्बर पर इन दोनों स्टार्स के बीच एक क्लासिक मैच हुआ था और उसे देखकर ऐसा नहीं लगता की WWE इस राह को अपनाएगी। आने वाले कुछ हफ्तों में दोनों स्टार्स के बीच मजेदार फिउड हो सकता है और इससे दोनों का स्तर बढ़ेगा। हार्पर की इस तरह की बुकिंग से ऑर्टन मैच हारकर हार्पर के साथ फिउड की ओर बढ़ेंगे तो वहीं रुसेव को भी एक बड़ी जीत मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी।
Edited by Staff Editor