#2 रैंडी ऑर्टन की साफ़ जीत
इस तरह का अंत हम में से कोई देखना नहीं चाहता लेकिन इसके होने की संभावना बहुत ज्यादा है। खिताबी दौड़ में वापस शामिल होने के लिए ऑर्टन को बड़ी जीत की ज़रूरत है। अगर कॉर्बिन US चैंपियन बन गए तो उनके खिलाफ जाने के लिए ऑर्टन को मोमेंटम की ज़रूरत पड़ेगी। भले ही यहां पर रुसेव को ऑर्टन से ज्यादा जीत की ज़रूरत हो, लेकिन रैंडी ऑर्टन कंपनी के कुछ टॉप स्टार्स में से एक हैं और इसलिए उनके किरदार को बचाने की सख्त ज़रूरत है। खासकर के तब जब जॉन सीना स्मैकडाउन ब्रैंड से जा चुके हैं। इसक एक और फायदा ये है की दोनों के बीच फिउड आगे भी जारी रहेगा। इसलिए इस विकल्प के होने की संभावना सबसे ज्यादा है।
Edited by Staff Editor