#1 रुसेव के हाथों रैंडी ऑर्टन की हार
रुसेव बड़े मोमेंटम के साथ मुख्य रॉस्टर में आए थे। रैसलमेनिया पर जॉन सीना के खिलाफ हार के बाद उनका करियर पहले जैसे नहीं रहा है। उसके बाद वो कई फिउड्स का हिस्सा रहे हैं और उनकी स्थिति मिली-जुली रही है। दुःख की बात ये है की वो कभी अपने स्तर तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अपन खोया हुआ मोमेंटम वापस हासिल करने के लिए रुसेव को बड़ी जीत की ज़रूरत है और इसके बाद वो वापस पहले जैसे मॉन्स्टर बन जाएंगे। इसे करने का सबसे अच्छा तरीका है ओर्टन को रुसेव की खतरनाक मूव "द अकोलड" पर टैप आउट कर दें। रुसेव के पास कंपनी का टॉप बेबीफेस या हील बनने की काबिलियत है और इसलिए उन्हें पुश की ज़रूरत है जो उन्हें हैल इन ए सैल पर रैंडी ऑर्टन को हराकर मिल सकती है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor