-
शेन मैकमैहन पीपीवी में लगातार 5 मैच हार चुके हैं। उन्होंने किसी
WWE पीपीवी में आखिरी मैच 2003 में एरिक बिशफ से खिलाफ जीता था।
-केविन ओवंस ने करियर का दूसरा
HIAC मैच लड़कर जीत हासिल की। उन्होंने 2-0 से रिकॉर्ड के साथ अब बतिस्ता, रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। केविन ने इससे पहले 2016 में सैथ रॉलिंस को हराया था।
-शेन मैकमैहन अपने करियर में लड़े तीनों हैल इन ए सैल मैच में हारे हैं। इससे पहले उन्हें 2006 में DX और रैसलमेनिया 32 में द अंडरटेकर ने हराया था।
-किसी भी पीपीवी, रॉ, स्मैकडाउन और NXT को मिलाकर अब तक शार्लेट और नटालिया का सामना सिंगल्स मैच में 13 बार हो चुका है। शार्लेट 9-3 से आगे हैं।
-जिंदर महल सिर्फ 1 दिन दूर हैं, पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियनशिप रखने वाले सुपरस्टार बनने में।
-एजे स्टाइल्स NWA/WCW/ WWE इतिहास के पहले रैसलर हैं, जिन्होंने यूएस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रैट मैच में ही जीता और हारा।
-टाय डिलिंजर ने अपने WWE करियर का दूसरा पीपीवी मैच लड़ा। इससे पहले उनका डैब्यू मैच रॉयल रम्बल 2017 में था।
- ये बैरन कॉर्बिन के करियर का 11 वां WWE पीपीवी मैच था, उन्होंने रैसलमेनिया 32 में आंद्रे द जाइंट मैमोरियल बैटल रॉयल में अपना पहला पीपीवी मैच लड़ा था।
-द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स ने अपने करियर का 20वां WWE पीपीवी का मैच लड़ा। उन्होंने 2016 के रॉयल रम्बल में डैब्यू किया था।
-किकऑफ मैचों को मिलाकर बात करें तो रूसेव WWE के इकलौते सुपरस्टार हैं, जिन्होंने 2014 से सभी हैल इन ए सैल पीपीवी में हिस्सा लिया है।
-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप 6वां WWE खिताब बन गया, जिसके लिए हैल इन ए सैल के अंदर मैच लड़ा गया। इससे पहले HIAC के अंदर WWE, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, यूएस, यूनिवर्सल और रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हो चुके हैं।
-स्मैकडाउन टैग टीम मैच को लड़ने वाले सुपरस्टार्स ने पहली बार हैल इन ए सैल के अंदर मैच लड़ा है।
Published 09 Oct 2017, 10:54 IST