रूसेव ने सोशल मीडिया में जाकर हैल इन ए सैल पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाले मैच से पहले द वाइपर को चुनौती दी। हैल इन ए सैल मैच को हाइप करने के लिए रूसेव ने कहा कि वो अपना मैच जीतकर 'रूसेव डे' को सेलिब्रेट करेंगे। Will we be seeing the re-celebration of #RusevDay? @RusevBUL sure thinks so! #HIACpic.twitter.com/OqTKbn1Wdw — WWE (@WWE) October 8, 2017 रूसेव और रैंडी ऑर्टन ब्लू ब्रांड की टॉप फिउड में शामिल हैं और अब इन दोनों का सामना हैल इन ए सैल पीपीवी में होगा। हाल में हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में बुल्गेरियन ब्रूट ने रूसेव डे को सेलिब्रेट किया था। उस सेलिब्रेशन को फैंस और पुंडित ने भी काफी सराहा था। रूसेव ने कहा, "रैंडी ऑर्टन कल हैल इन ए सैल पीपीवी में मैं तुम्हें बुरी तरह हराऊंगा और अपना बदला लेने के बाद मैं रूसेव डे को सेलिब्रेट करूंगा।" अगर अफवाहों की माने तो रूसेव को मैनेजमेंट की तरफ से बड़ा पुश मिलने वाला है और शायद जिंदर महल का चैंपियनशिप रन खत्म होने के बाद रूसेव को WWE चैंपियनशिप के लिए भी मौका मिल सकता है। फैंस इस चीज की उम्मीद कर सकते हैं कि रूसेव का पुश कल रात ऑर्टन के खिलाफ होने वाले मैच से शुरू हो सकता है। हालांकि इस मैच के नतीजे का उनके पुश पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। WWE ने उनके लिए कुछ खास सोच रखा है। रूसेव अब स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सैल पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के साथ होगा, जोकि भारतीय समय के अनुसार 9 अक्टूबर को मिशीगन से लाइव आएगा। रूसेव हमेशा से ही काफी टैलेंटिड सुपरस्टार रहे हैं और उन्हें कभी भी बड़ा पुश नहीं मिला है, जिसके वो हकदार रहे हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि इस मैच के बाद से रूसेव को अपनी काबिलियत के हिसाब से पुश मिल सकता है।