हैल इन ए सेल के में शेन और ओवंस के मैच के बाद आई रिपोर्ट्स की मानें तो शेन मैकमैहन के यंगर सन नें कुछ गलत हरकत की। एक फोटोग्राफ सामने आइ है जिसमें देखा जा सकता है कि जब सेमी जेन केज का राउंड लगा रहे थे तो मैकमैहन के बेटे नें उनके लिए नापसंदगी जाहिर की।
शेन मैकमैहन और केविन ओवंस उस समय से दुश्मनी में हैं जबसे ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच समरस्लैम पर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में हुआ था और गेस्ट रेफरी की भूमिका शेन ने निभाई थी। स्टाइल्स नें उस रात ओवस को हराया था और इसके बाद कुछ हफ्तों तक जो हुआ वह ओवंस और शेन के बीच काफी गहरी दुश्मनी में नजर आया। स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के अलावा जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा थी वह यह थी कि ब्लू ब्रांड के कमिश्नर नें ओवंस पर अटैक किया और इसके बदले में शेन के पिता विंस मैकमैहन पर उसी हफ्ते हमला किया गया था। केविन ओवंस और शेन मैकमैहन की चल रही दुश्मनी हैल इन ए सेल मैच में अलग ही लेवल पर पहुंच गई जहां मैकमैहन ने लगभग केओ को पीट ही दिया था और हैल इन ए सेल केज से कूदकर उनके ऊपर अपना एल्बो लैंड कराने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि केओ के पुराने दोस्त सैमी जैन नें उनके बचाव के लिए आकर दर्शकों को पूरी तरह से चौंका दिया था और उनको टेबल से खींचकर अलग कर दिया था। इसका परिणाम यह हुआ कि मैकमैहन 20 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से कूदे और क्रैश हो गए जिसकी वजह से उन्हें मैच भी गंवाना पड़ा था। खैर, अपने पिता की हार को देखते हुए शेन के बेटे ने सैमी पर अपना गुस्सा निकाल दिया। लेखक- जॉनी पेन, अनुवादक-नीरज पाण्डेय