WWE Hell In A Cell रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 अक्टूबर 2016

WWE रॉ का दूसरा एक्सक्लूजिव पीपीवी हैल इन ए सैल मासाचुसैट्स में हुआ। पीपीवी इवेंट के दौरान 3 हैल इन ए सैल मैच देखने को मिले। WWE को ब्रायन कैड्रिक और शार्लेट के रूप में नए चैंपियन मिले। रोमन रेंस और केविन ओवंस अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे तो वहीं सिजेरो और शेमस मैच जीतने के बाद भी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाए। दोनों को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत मिली। इसके अलावा और भी मैच हुए। हैल इन ए सैल पीपीवी में हुए सभी मैचों की वीडियो हाइलाइट्स: # रोमन रेंस Vs रूसेव (हैल इन ए सैल मैच)

youtube-cover

हैल इन ए सैल की शुरुआत रोमन रेंस और रूसेव के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच से हुई। मैच शुरु होते ही रोमन रेंस ने रूसेव पर हमला कर दिया। रूसेव ने वापसी करते हुए रोमन रेंस की पिटाई की। रोमन रेंस ने कैंडो स्टिक से रूसेव की पिटाई की। दोनों ही स्टार्स एक दूसरे पर पंच मार रहे थे। रूसेव ने स्टील की चेन से रोमन रेंस की कमर पर वार किए। रूसेव ने एक बार फिर एकोलेड में रोमन को जकड़ा। रोमन रेंंस ने वापसी कर रूसेव को समाओन ड्रॉप दिया। रोमन रेंस ने स्पीयर दिया और मैच को अपने नाम कर लिया। रोमन रेंस ने अपनी यूएस चैंपियनशिप बरकरार रखी । # बेली Vs डैना ब्रूक

youtube-cover

मैच शुरु होते ही डैना ने बेली को गिरा दिया, लेकिन बेली ने उन्हें पकड़कर टर्नबकल पर मारा। बेली ने डैना को मारना चाहा, लेकिन डैना ने उन्हें उठाकर टर्नबकल पर पटक दिया। डैना मैच में हावी नजर आ रही थी औऱ उन्होंने लगातार बेली के कंधे पर वार किया। बेली ने वापसी करते हुए डैना को लो ड्रॉप किक मारी। बेली ने डैना पर बेली टू बैली लगाया औऱ मैच को अपने नाम किया। # एंजो, कैस Vs द क्लब

youtube-cover

मैच की शुरुआत एंजो और कार्ल एंडरसन ने की। एंडरसन ने शुरआत से ही एंजो को मारना शुरु किया। लेकिन एंजो ने क्रॉस बॉडी लगाकर वापसी की। दोनों ही टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला रिंग के अंदर और बाहर देखने को मिला। आखिर में द क्लब ने एंजो को द मैजिक किलर देकर मैच को जीत लिया। # सैथ रॉलिंस Vs केविन ओवंस (हैल इन ए सैल मैच)

youtube-cover

मैच शुरु होते ही सैथ रॉलिंस ने केविन ओवंस की पिटाई शुरु कर दी। शुरुआत में सैथ रॉलिंस केविन पर हावी नजर आए। केविन ओवंस ने मैच में वापसी करते हुए सैथ को स्टील केज पर दे मारा और वो लगातार सैथ की चोटिल कमर पर वार कर रहे थे। मैच में अच्छी शुरुआत के बाद सैथ रॉलिंस की जमकर पिटाई हुई। फैंस दिस इज़ ऑसम चैंट कर रहे थे। केविन ओवंस ने फायर एक्सटिंग्विशर निकालकर सैथ की पसलियों पर मारा। रैफरी को चोट लगने की वजह से केज का गेट खोला गया, तभी क्रिस जैरिको केज में आ गए और उसके लॉक कर दिया। आखिर मेंके विन ने दो चेयर आमने-सामने लगाई और सैथ को पावरबॉम्ब दिया और केविन ओवंस की जीत हुई, केविन ही यूनिवर्सल चैंपियन हैं। # ब्रायन कैंड्रिक Vs टीजे पर्किंस (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover

मैच शुरु होते ही दोनों स्टार्स ने सबसे पहले एक दूसरे से हाथ मिलाया। दोनों ने शुरुआत में एक दूसरे पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन दोनों खुद को बचा गए। टीजे ने ब्रायन कैंड्रिक को पहले सुप्लैक्स और बाद में बैली टू बैक सुप्लैक्स दिया। टीजे ने कवर करने की कोशिश की, लेकिन ब्रायन ने किक आउट कर दिया। ब्रायन ने चालाकी दिखाकर टीजे को अपने सबमिशन मूव में पकड़ लिया और टीजे पर्किंस ने टैप आउट कर दिया। WWE को ब्रायन कैंड्रिक रूप में नया क्रूजरवेट चैंपियन मिल गया। # न्यू डे Vs शेमस, सिजेरो (टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover

सिजेरो और जेवियर वुड्स ने मैच की शुरुआत की। जेवियर ने रोप पर गिरे सिजेरो को ड्रॉप किक मारी। शेमस ने टैप लेकर जेवियर वुड्स को रिंग के बाहर बैरीकेड पर मारा। दोनों ही टैग टीमों ने एक दूसरे स्टार्स की खूब पिटाई की। शेमस ने जेवियर और बिग ई को रिंग के बाहर फेंक दिया और टॉप रोप पर चढ़कर न्यू डे के तीनों सदस्यों पर कूद गए। सिजेरो ने जेवियर वुड्स को शार्पशूटर में जकड़ लिया। बिग ई ने दखल देने की कोशिश की, लेकिन शेमस ने उन्हें बचा लिया। जेवियर वुड्स के टैप आउट करने से पहले रैफरी ने मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म किया। जीत सिजेरो, शेमस की हुई, लेकिन चैंपियन अभी भी न्यू डे ही हैं। # साशा बैंक्स Vs शार्लेट (विमेंस चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover

केज पूरी तरह से नीचे भी नहीं आया था कि शार्लेट ने साशा पर हमला कर दिया। शार्लेट ने साशा को अनाउंस टेबल पर मारा। शार्लेट और साशा दोनों फैंस के बीच जाकर लड़े। इसी दौरान शार्लेट ने साशा बैंक्स को अनाउंस टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। साशा की हालत काफी खराब हो गई थी। डॉक्टर्स साशा बैंक्स को स्ट्रैचर पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान रैफरी शार्लेट को विनर घोषित करने वाले थे कि साशा खड़ी हो गई और अब मैच शुरु कर दिया गया। दोनों ने एक दूसरे पर अपने सभी दाव लगाए और रिंग के हर तरफ ले जाकर दाव आजमाए। लेकिन आखिर में इस एतिहासिक मैच में शार्लेट ने साशा को टेबल पर फेंकने के बाद नैचुरल सेलेक्शन लगाकर साशा को हरा दिया। शार्लेट तीसरी बार WWE विमेंस चैंपियन बन गई।