ब्रॉन स्ट्रोमैन को जल्द ही बड़ा पुश मिल सकता है

Wrestling News World के अनुसार WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का चैलेंजर बना सकती है। WWE में आने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन का स्ट्रॉंगमैन में काफी अच्छा करियर था, वो 2011 में NAS US एमैच्योर नेशनल चैम्पियन बने थे, जिसकी बदौलत उन्हें स्ट्रॉंग मैन कॉर्प्रेशन प्रोफेशनल कार्ड मिला। स्ट्रोमैन ने उसी साल आर्नोल्ड एमैच्योर स्ट्रॉंगमैन चैम्पियनशिप भी जीती। उसी जीत के बदौलत स्ट्रोमैन कॉ 2013 में आर्नोल्ड स्ट्रॉंगमैन क्लासिक में बुलाया गया, उसी साल उन्होंने WWE के साथ करार किया था। अफवाहों के अनुसार WWE स्ट्रोमैन के मौजूदा परफ़ोर्मेंस से काफी खुश है। मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस के साथ हए उनके एंगल से बैकस्टेज ऑफिशियल काफी खुश थे। अब उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मौका मिल सकता है।

Ad
youtube-cover
Ad

रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रोमैन जून या जुलाई में लैसनर कॉ चैलेंज करेंगे। यहाँ तक कि पेबैक पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस को हरा सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में स्ट्रोमैन के अंदर काफी बदलाव आया है। रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में बीस्ट ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने सामने आए थे और अगर जल्द ही इन दोनों का मैच देखने को मिले तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। स्ट्रोमैन अगर पेबैक में रोमन रेंस को हराते हैं, तो यह भी अच्छा फ़ैसला होगा क्योंकि फास्टलेन पीपीवी में रेंस ने स्ट्रोमैन को हराया था। WWE स्ट्रोमैन को पसंद कर रही है, यह बात किसी से छुपी नहीं है और अब तक उन्हें सिर्फ रेंस ने ही गिराया है, जोकि कंपनी के चहेते हैं। WWE स्ट्रोमैन को पुश देने की शुरुआत पेबैक में रेंस के खिलाफ क्लीन विक्ट्री के साथ कर सकती है। रही बात लैसनर और स्ट्रोमैन के मैच की तो, निश्चित ही यह मैच काफी सफल साबित होगा और इसमें दोनों की स्ट्रेंथ का टेस्ट होगा। इसके साथ ही इस मैच से दोनों सुपरस्टार्स को काफी फायदा होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications