द ग्रेट खली की वापसी के बाद WWE की हिंदी कमेंट्री टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही बैटलग्राउंड के मेन इवेंट मैच के बीच में जिंदर महल का म्यूजिक बजा, स्टेज से निकलकर द खली आए। कमेंटेटर को अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं हुआ कि द खली WWE में वापसी आ गए हैं और कमेंटेटर बार-बार एक ही बात रिपीट कर रहे हैं। द खली के वापिस आने के बाद हिंदी कमेंटेटर्स का रिएक्शन आप नीचे सुन और देख सकते हैं:
हिंदी कमेंटेटर्स कमेंट्री के दौरान कह रहे थे कि ये क्या देख रहे हैं हम, द ग्रेट खली आ गए हैं, सबसे जबरदस्त सुपरस्टार द ग्रेट खली। दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं है जब हिंदी कमेंट्री टीम का रिएक्शन वायरल हुआ हो। आपको याद होगा बैकलैश पीपीवी में भी जिंदर महल के पहली बार चैंपियन बनने के बाद दोनों कमेंटेटर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। WWE के दोनों हिंदी कमेंटेटर्स एक साथ 'इंडिया नंबर 1, इंडिया नंबर 1' चिल्ला रहे थे। बैकलैश के दौरान हिंदी कमेंट्री टीम की वीडियो को आप नीचे देखें।
आपको बता दें कि द ग्रेट खली ने बैटलग्राउंड पीपीवी के मेन इवेंट में दखल दी। 2014 में WWE छोड़ने वाले द खली ने WWE में शानदार वापसी की और भारतीय मूल के अपने साथी रैसलर जिंदर महल को जीत दिलाने में मदद की। द खली 2006 से ही WWE का हिस्सा रहे हैं, 2014 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने WWE छोड़ दी। जिंदर महल को अब सिंह ब्रदर्स के साथ साथ द खली का भी साथ मिल गया है। द खली पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। अगर द खली लंबे समय तक जिंदर के साथ रहते हैं, तो उन्हें काफी मदद मिल सकती है।