WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी है और इसका प्रसारण करीब 150 से ज्यादा देशों में किया जाता है। पे-पर-व्यू के दौरान WWE की लाइव कमेंट्री इंग्लिश के अलावा हिंदी, जर्मन, मैंडेरियन (चाइनीज़), रशियन समेत जर्मन भाषा में भी होती है। भारत WWE के लिए बहुत बड़ी मार्केट है और ऐसे में कंपनी अपने पीपीवी की लाइव कमेंट्री हिंदी में लाकर भारत के ज्यादा से ज्यादा रैसलिंग फैंस को अपनी ओर आकर्षित करती है। हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और इस तरीके से गांव देहात में रहने वाले लोग में आसानी से मैच के दौरान होने वाले कमेंट्री को समझ सकते हैं। WWE के पीपीवी की हिंदी कमेंट्री करते हुए आपने 2 लोगों को सुना होगा। उनके नाम शेज़ सरदार और ओबैद कडवानी है। सबसे पहले WWE के कमेंटेटर ओबैद कडवानी के बारे में बात करते हैं। कडवानी पेशे से कमेंटेटर होने के अलावा एक एक्टर, प्रोड्यूसर, मॉडल, टीवी होस्ट, एंकर हैं। वो नमस्ते अमेरिका टीवी नेटवर्क के होस्ट हैं, जहां उन्होंने कई सारे शोज़ को होस्ट किया है। इसके अलावा ओबैद ने कई इवेंट्स में भी एंकरिंग की है। वो कई मशहूर फैशन डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक भी कर चुके हैं। उनकी आवाज़ कई सारी कंपनियों वॉलमार्ट, वेस्टर्न यूनियन, ऑर्बिट्ज़, नोकिया के एडवर्टाइजमेंट में इस्तेमाल हुई है। WWE में हिंदी कमेंट्री करने वाले दूसरे अनाउंसर का नाम शेज़ सरदार हैं। शेज़ सरदार साउथ एशियाई मूल के नागरिक हैं, जिनका जन्म कुवैत में हुआ था। 9 साल की उम्र के बाद से ही वो अमेरिका में रह गए हैं। कमेंटेटर होने के साथ-साथ शेज़ सरदार एक एक्टर, प्रोड्यूसर भी हैं। वो कई सारे टीवी सीरियल्स, फिल्मों और थियेटर के लिए काम कर चुके हैं। शेज़ सरदार और ओबैद कडवानी हिंदी कमेंट्री में अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जिंदर महल की WWE चैंपियनशिप जीत के बाद उनकी कमेंट्री की वीडियो वायरल हो गई थी और ऐसा ही हाल द ग्रेट खली की वापसी के दौरान हुआ था। इन दोनों की कमेंट्री का नमूना आप नीचे देख सकते हैं। hindi commentary getting LIT for Khali is everything the AHHHHH kills me pic.twitter.com/cU7g5dUpVX — trask bryant (@traskbryant) July 24, 2017