WWE ने मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दिलचस्प पोस्ट की है। जाहिर है कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस के बीच एक रोमांटिक स्टोरीलाइन की ओर इशारा कर रही है जो आने वाले समय में हमें दिख सकती है। WWE ने हाल ही में फेसबुक लाइव के साथ मिलकर मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट कराया था जिसमें हमें कई टैग टीम्स- मेल और फीमेल सुपरस्टार्स की जोड़ी- दूसरी टैग टीम्स से भिड़ते हुए दिखीं और टूर्नामेंट के विजेता को एक लाख डॉलर्स का इनाम भी दिया गया जो कि ताकि वो अपनी पसंद की चैरिटी को बांट सकें। WWE मिक्स्ड मैच टूर्नामेंट को द मिज़ और असुका ने जीता और उन्होंने जीती हुई राशि रेस्क्यू डॉग्स रॉक चैरिटी को दे दी। इसके बावजूद वो 'टीम लिटिल बिग' थी यानी ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस की टीम जिन्होंने पूरे मिक्स्ड मैच टूर्नामेंट के दौरान अपनी शानदार केमिस्ट्री से काफी प्रशंसा हासिल की। यहां तक की कई फैंस और रैसलिंग एक्सपर्ट्स ने भी WWE से इन दोनों स्टार्स को WWE मेन रोस्टर टेलीविजन प्रोग्रामिंग के एक स्टोरीलाइन में डालने की मांग की। भले ही WWE ने कभी-कभी रॉ में स्ट्रोमैन और ब्लिस के बीच सैगमेंट को दिखाया हो लेकिन प्रमोशन ने अब एक ट्विट किया है जिसमें 'द मॉन्स्टर अमंग मैन' और 'लिटल मिस ब्लिस' एक दिल के आकार के ग्राफिक में नजर आ रहे हैं।
एलेक्सा ब्लिस इस समय असल जिंदगी में अपने मंगेतर बडी मर्फी के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, रॉ में उनके ऑन-स्क्रीन किरदार में रहते हुए उन्होंने इस बात का जिक्र अब तक नहीं किया गया है। काफी सारे रैसलिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि WWE के पास एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक रोमांस एंगल के लिए प्लांस हो सकते हैं। लेखक- जॉनी पेने अनुवादक- आरती शर्मा